Varanasi: राष्ट्रपति ने किया काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ, 16 मेधावियों को दिया मेडल
राज्यपाल ने राष्ट्रपति का स्वागत किया
वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची. उन्होंने कलश में पानी डालकर दीक्षांत समारोह की शुरुआत की. इस दौरान 16 मेधावियों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी इस दौरान मौजूद थीं. इसके पूर्व बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.
65 गोल्ड और 77692 उपाधियां मिलेंगी
काशी विद्यापीठ में आज 65 गोल्ड मेडल और 77692 छात्र-छात्राओं को डिग्री का वितरण किया जाएगा. इसमें कुल 65 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. आपको बता दें कि 65 में से 51 छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. वहीं, 14 छात्रों को गोल्ड मेडल मिलेगा. यानी कि काशी विद्यापीठ से इस बार इतनी छात्राओं ने अपने अपने विषयों में टॉप किया है.
आठ SP, 7 ASP सहित 700 पुलिसकर्मी तैनात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में कमिश्नरेट के सभी राजपत्रित अधिकारी, 8 SP, 7 ASP, 15 डिप्टी SP सहित 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दूसरे जिलों से बुलाए गए 10 इंस्पेक्टर, 105 सब इंस्पेक्टर, 485 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत 5 कंपनी PAC के जवानों की तैनाती कर दी गई है.
Article 370 : भारत का हिस्सा बनते ही जम्मू-कश्मीर की संप्रभुता हो गई थी खत्म