Varanasi: जिसकी दर्ज थी गुमशुदगी उसके ही शव को लेकर भटक रही थी पुलिस
Varanasi: वाराणसी कमिश्नरेट के कैंट थाने में जिस युवक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज थी, उसके ही शव को लेकर पुलिस दो दिन तक भटक रही थी. यह शव कैंट थाना क्षेत्र के सुअरबडवा क्षेत्र के एक खंडहर में पिछले दिनों मिला था. मुंह और सिर कूंच कर उसकी हत्या की गयी थी. परिजनों ने उसकी पहचान की तो यह राज खुला कि दरअसल जो अज्ञात शव मिला था वह एक कार चालक और बिहार के दानापुर निवासी राजकुमार चौधरी का था. पुलिस उसकी शिनाख्त के लिए हाथ पैर चला रही थी.
बिहार के कार चालक का था शव
दानापुर, बिहार का राजकुमार वहीं के संदीप सिन्हा की की कार चलाता था. वह 25 फरवरी को चार साथियों के संग कार से वाराणसी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन पूजन करने आया था. सभी कैंटोमेंट स्थित एक होटल में रुके थे. दर्शन पूजन के बाद चालक राजकुमार साथियों को होटल छोडकर शहर घूमने के लिए उनसे पांच सौ रुपये लेकर चला गया.
इसके बाद लौटा नहीं. उसकी पत्नी ने फोन करके कार मालिक संदीप को जानकारी दी कि देर शाम उसने राजकुमार के मोबाइल पर काल लगाई तो किसी आलोक कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि वह इस समय नशे में है. बात नहीं कर सकता. अगले दिन कैंट थाने पहुंचकर उसने राजकुमार की गुमशुदगी दर्ज करायी. बीते दो मार्च को सुरबडवा के दीपक मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके घरके पास मौजूद खंडहर में शव है. शव की पहचान होने के बाद कैंट थाने की पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहींलगा है.
Also Read: Viral Video: माउथ फ्रेशनर बना खूनी आफत, वीडियो वायरल
लोहता शराब खाने के पास मिला एक और शव
उधर, लोहता थानाक्षेत्र के खेवसीपुर गांव में मंगलवार की सुबह लोग देशी शराब दुकान के पास लगभग 50वर्ष एक व्यक्ति को मृत अवस्था में देख स्तब्ध रह गये. लोगों ने इसकी सूचनालोहता पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात मृत व्यक्ति की शिनाख्त करानेके साथ अग्रिम कार्यवाही में जुट गई. पास पड़ोस के लोगों ने अत्यधिक शराब पीने सेमौत होने की आशंका जाहिर की है. बाद में उसकी शिनाख्त जंसा थाना क्षेत्र के लहियागांव निवासी हरिश्चंद्र पटेल के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.