बुलेट की क्यों ‘दुश्मन’ बन गई है बनारस पुलिस, युवक का काटा 21 हजार का चालान
वाराणसी। एक जमाना था जब बुलेट, खासतौर से तीन लोगों की सवारी मानी जाती थी। ठेकेदार, थानेदार और रंगदार। लेकिन जब से बुलेट युवाओं की पसंदीदा सवारी, तब से इसकी रंगत ही बदल गई है। सड़कों पर चलते वक्त बुलेट से पटाखे की आवाज निकालना युवाओं की शान बन गया है। लेकिन अब ऐसा करने वालों की खैर नहीं है। बनारस पुलिस ने बुलेटवालों के खिलाफ ऐसा अभियान छेड़ा है कि लोग सड़कों पर निकलने से कतरा रहे हैं। आलम ये है कि पिछले एक हफ्ते में बनारस पुलिस अब तक 500 से अधिक बुलेट का चालान काट चुकी है, जबकि 200 से अधिक बुलेट को सीज किया जा चुका है।
काट दिया 21 हजार रुपए का चालान
बनारस पुलिस पिछले एक हफ्ते से ऑपरेशन बुलेट चला रही है। इसके तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर बुलेट की चेकिंग की जाती है। खासतौर से साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ करने वाले बुलेट चालक पुलिस के निशाने पर रहते हैं। दरअसल कई ऐसे युवक हैं जो साइलेंसर को इस तरह मॉडिफाई करते हैं, जिससे उसमें से पटाखे की तरह आवाज निकलती है। पुलिस अब ऐसे युवक का ताबड़तोड़ चालान कर रही है। लहरतारा के रहने वाले बुलेट चालक आकाश गुप्ता ऐसे ही लोगों में शामिल हैं। पिछले दिनों पुलिस ने उनकी बुलेट का 21300 रुपए का चालान काट दिया। हालांकि आकाश का दावा है कि उनके पास गाड़ी के सभी कागजात उपलब्ध है। बावजूद इसके पुलिस ने चालान काटा।
#वाराणसी: बुलेट की क्यों ‘दुश्मन’ बन गई है बनारस पुलिस, युवक का काटा 21 हजार का चालान@varanasipolice @Uppolice @dgpup #Varanasi #bullet pic.twitter.com/kDMrqr3TaY
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 27, 2020
एसपी ट्रैफिक ने मामले पर दी सफाई
दूसरी ओर मामले पर सफाई देते हुए एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक कार्रवाई बिल्कुल सही की गई है। जिस वक्त आकाश गुप्ता की गाड़ी पकड़ी गई, उस समय उनके पास गाड़ी के कागजात नहीं थे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर गाड़ी के कागजात दिखा दिए तो सामान्य कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : Exclusive: कार्रवाई के एवज में महिला DSP ने दी थी घूस की पेशकश, वायरल ऑडियो ने पलट दिया मामला
यह भी पढ़ें : विकास दुबे का एक और साथी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर दागी थीं ताबड़तोड़ गोलियां
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का कारनामा, मास्क नहीं पहनने पर बकरी को किया गिरफ्तार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)