‘उड़ता पंजाब’ बनाने वाले पुलिस की गिरफ्त में, ऐसे देते थे अंजाम
वाराणसी पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से कार में रखा हुआ 1 कुंतल 71 किलो 445 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। तस्करी का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष रोहनिया श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज के दिशा निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए हम सभी प्रयासरत हैं।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर
वाराणसी पुलिस के मुताबिक, मुग़लसराय-इलाहबाद मार्ग पर लाठिया और भदवार चेकपोस्ट पर एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया लेकिन वो भागने की कोशिश करने लगे जिसपर पुलिस ने राजातालाब में घेराबंदी करके कार को रोका गया जिसमें दो शातिर तस्कर और भारी मात्रा में मादक पदार्थ को बरामद किया गया।
Also Read : पत्रकार से बदसुलूकी पर डीजीपी ने लिया कड़ा एक्शन
भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
तस्कर श्रवण सिंह निवासी पटियाला जनपद पंजाब और समर सिंह निवासी जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है । जिनके पास से कार में रखा हुआ 1 कुंतल 71 किलो 445 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा पोस्ता एवं 17 बोरी डोडा पोस्ता तृण बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में इनका चालान कर दिया है। कार के चालक ने रोकने से पहले पुलिस कर्मियों के ऊपर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया था । बिना नंबर की कार जेटा फाक्स वैगन को पुलिस ने सीज करते हुए उसके असली मालिक की खोजबीन में जुट गई है । 1 लाख का माल 26 लाख में बेचते थे। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए दोनो तस्करो ने बताया कि वो लोग झारखण्ड से पोस्ता डंन्ठल व दाना खरीदते हैं, और पंजाब में ले जाकर इसको बेच देते हैं।