वाराणसी: आंबेडकर विवाद पर NSUI के इकाई अध्यक्ष सुमन आनंद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी: संसद में अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान के बाद NSUI BHU से जुड़े छात्रों ने लंका मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया, जिस प्रदर्शन के बाद लंका थाना पुलिस, इकाई अध्यक्ष सुमन आनंद समेत चार छात्रों को मध्य रात्रि में जबरन उठाकर ले गयी, और बाद में थाने पहुंचे डेढ़ दर्ज़न छात्रों को सिर्फ थाने जाकर अपने साथी का पता लगाने के जुल्म में बैठा लिया गया और उन्हें भी गिरफ्तार करने की कोशिश की गई.
कभी काशी,कभी अयोध्या … हिंदुओं पर अत्याचार कब तकः सीएम योगी
शाम होते बेल पर रिहा …
NSUI इकाई अध्यक्ष सुमन आनंद ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध की आवाज़ को आरएसएस के लोग ब्रितानिया हुकूमत की तरह दबाना चाह रहे हैं, इनका उद्देश्य हमारे हौसलों को तोड़ने और बाबा साहब के पक्ष में उठ रही आवाज़ को दबाना है, हर विरोध के साथ देश भर में भाजपा आरएसएस की खुलती पोल उनमें घबराहट पैदा कर रही है, हम संविधान के रास्ते पर चलते हुए हर तानाशाही का विरोध करते रहेंगे.
विपिन आनंद ने कहा कि जिस संविधान के सहारे हम पढ़ लिख रहे हैं, उसके निर्माता बाबा साहेब पर अगर कोई अमर्यादित टिप्पणी करता है तो एक नागरिक के तौर पर हमारा विरोध जारी रहेगा, हम सावरकर की सोच वाली सरकार का गाँधी नेहरू के रास्ते मजबूती से मुकाबला करते रहेंगे.
37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता, ईश्वरदेव की जीत में चमके अमित
रिहाई के बाद मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण …
बता दें कि पुलिस लाइन से बेल पर रिहा होने के बाद मुरारी यादव , अमन, वंदना, जय मौर्या, राजीव नयन, मुरारी, रेहान, अतुल,विशाल, अभिषेक , कुमार अमन , अंकित , धर्मेंद्र पाल, अनुज, केशव , सूर्यांनश , अर्पित, धीरेन्द्र , अक्षय , शंभु , राजीव नयन, रवि कुमार भारती , प्रियदर्शन समेत चार दर्ज़न छात्रों ने मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण किया .