वाराणसीः जमीन पर कब्जे के लिए गये लोगों पर बस्ती के लोगों ने किया हमला, फैलाई दहशतगर्दी

लाठी-डंडा, राड लेकर निकले दर्जनों लोग, वाहनों में की तोड़फोड़

0

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के मदरवां में पुश्तैनी जमीन पर कब्जे के लिए गये अतुल केसरी पर क्षेत्रीय लोगों ने लाठी-डंडे आदि से हमला कर दिया. खुलेआम सड़कों पर लाठियां, राड आदि लेकर लोग दहशत फैलाते रहे. इस दौरान पड़ोसियों ने लाठी डंडे, राड, पेट्रोल बम से हमला किया और कार में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कुछ राहगीर भी घायल हो गये.

Also Read: ट्रेन रुकवाने के लिए स्टेशन मास्टर को मारी थी गोली, दुकानदार गिरफ्तार

बताया जाता है कि पिछले साल कोर्ट के आदेश पर जमीन पर कब्जा कर अपनी बाउंड्री बनवाई गई थी. शनिवार को अतुल अपने कुछ साथियों के साथ बाउंड्री करवाने पहुंचे. इतने में आसपास के लोग पहुंचकर विवाद करने लगे. देखते ही देखते दर्जनों लोग लाठी-राड, डंडे आदि लेकर आ गये और हमला करने लगे. इस दौरान अतुल और साथियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. इस घटना से मौके पर अफरातफारी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. जिनका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में कराया गया. बताया जाता है कि पड़ोसी अतुल की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे.

Also Read: वाराणसी में बेसमेंट में कारोबार तो होगा केस, पुलकित गर्ग ने जोनल अफसरों को सौंपी सूची

सूचना पर पहुंची पुलिस तो मामला हुआ शांत

इस मामले में अतुल ने लंका थाने में दर्जन भर लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. अतुल ने बताया कि हम आज जमीन की सफाई कराने के साथ उसकी चहारदीवारी बनवाने गये थे. इस बीच बगल के राजभर बस्ती के लोग विरोध करते हुए लाठी- डंडा लेकर पहुंच गए और हमला कर दिया. राजभर बस्ती के लोगों ने वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड की. मारपीट की सूचना पर मौके पर पीआरबी की चार गाड़ियों से पुलिसकर्मी पहुंचे.इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि जमीन पर कब्जा पहले से है. अतुल साफ सफाई और बाउंड्री वॉल करने के लिए पहुंचे थे, तभी मारपीट हुई. मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस हमले का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दर्जनों लोग लाठियां लेकर दौड़ते और तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More