पत्रकारपुरम की टूटी बाउंड्री बनवाएगा VDA, हर्जाने की भरपाई करेंगे BJP MLC

0

पत्रकार पुरम कालोनी की बाउंड्री तोड़कर जबरन अवैध गेट बनवाने के मामले में दबंगई दिखाने वाले भाजपा गाजीपुर एमएलसी विशाल सिंह चंचल के कुत्सित प्रयास को तगड़ा झटका लगा है।

पत्रकारों के तल्ख तेवर को देख हरकत आए पुलिस संग प्रशासनिक अमले ने न सिर्फ मौका पर मुआयना किया बल्कि तुरंत बाउंड्री निर्माण का आदेश दिया।

वीडीए सचिव विशाल सिंह ने एई-जेई को तत्काल बाउंड्री बनवाने तथा हर्जाने की राशि आरोपित एम एलसी से भरपाई कराने का निर्देश दिया।

एमएलसी ने किया था हंगामा-

कैंट थाना अंतर्गत पत्रकारपुरम कालोनी बाउंड्री से सटी गाजीपुर के भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल की जमीन है।

जमीन का निकास द्वार कालोनी से होकर बनवाने को लेकर बुधवार को हथियारबंद कुछ मन बढ़ युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

खुद एमएलसी की अगुवाई में जबरदस्ती अवैध रूप से पत्रकारपुरम की तरफ पुरानी बाउंड्री तोड़ नया गेट लगा रहे थे।

इस पर वहां रह रहे पत्रकारों ने आपत्ति जताई।

किसी तरह काम बंद कर मन बढ़ अगले दिन फिर आने, गेट निर्माण करने, जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

पत्रकारों की एकजुटता से हरकत में आये पुलिस-प्रशासनिक-

वाराणसी पत्रकार पुरम आवासीय योजना समिति के बैनर तले एमएलसी की दबंगई से लामबंद पत्रकारों ने एकजुटता दिखाई।

इसके चलते पुलिस संग प्रशासनिक अमले को हरकत में आना पड़ा।

अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ शुभांगी शुक्ला के साथ ही कैंट स्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने मौका मुआयना किया।

इंस्पेक्टर ने जमीन मालिक देवेंद्र सिंह ( एम एलसी चंचल सिंह के पिता ) को मौके पर बुलाया।

शांति तरीके से देवेंद्र सिंह ने सभी के सामने यह कहा कि जमीन पर कोई गेट अब नहीं लगाया जाएगा।

पहले की तरह ही बाउंड्री करा दी जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें: दो दिनों से चल रहे गेट विवाद का हुआ शांतिपूर्वक निवारण

यह भी पढ़ें: ‘टूटी पटरियों’ पर कैसे चलेगी ‘बुलेट’ ट्रेन

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More