वाराणसी: मां अन्नपूर्णा का खुला दरबार, दर्शन और खजाना पाने के लिए उमड़ा भक्तोंं को सैलाब
वाराणसी में धनतेरस पर्व से मां अन्नपूर्णा के दर्शन को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. माता के दरबार मे मंगला आरती के बाद से ही भक्त स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए विशेष रूप से सुबह पांच बजे खोल दिए गए। आज से पांच दिनों तक श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा, मां भूमि देवी, लक्ष्मी और रजत महादेव के दर्शन कर सकेंगे. मां का खजाना पाने के लिए श्रद्धालु देर रात से ही कतार में लग गए थे. महंत शंकर पुरी ने बताया कि इस धनतेरस पर एक अत्यंत शुभ संयोग बन रहा है, जो देश में समृद्धि और संपन्नता लाएगा. अभिजीत मुहूर्त में माता की पूजा और आरती के बाद खजाने की विशेष पूजा होगी.
इस बार पांच दिन मिलेगा दर्शन
महंत शंकर पुरी ने कहा कि भक्तों को वर्ष में केवल चार दिन ही स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन का अवसर मिलता था, लेकिन अब यह दूसरा साल होगा जब धनतेरस से पांच दिनों तक भक्त इस विशेष अवसर का लाभ उठा सकेंगे. 2 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव के दौरान लड्डुओं की झांकी सजाई जाएगी और रात 11:30 बजे महा आरती के बाद एक वर्ष के लिए स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.
सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी धनतेरस पर्व पर मंगलवार से काशीपुराधिपति की नगरी में स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गए. मातारानी के मंदिर में दर्शन पूजन के साथ अन्न धन का खजाना पाने के लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर के प्रवेश द्वार से माता के दरबार में पहुंच कर श्रद्धालु स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा देख आह्लादित होते रहे.
Also Read: वाराणसी: मोबाइल बेचने में फंसा महिला का हत्यारोपित टोटो चालक, गिरफ्तार
इस दौरान माता रानी का खजाना, धान का लावा व प्रसाद (सिक्का) पीठाधीश्वर शंकर पुरी महाराज दोनों हाथों से भक्तों में बांटते रहे. दरबार में श्रद्धालु रात ग्यारह बजे तक माता के इस स्वरूप का दर्शन कर सकेंगे. खास बात यह रही कि पूरी रात सड़क पर गुजारने के बाद भी उनके चेहरे पर थकावट का भाव नही दिखा. श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए गोदौलिया से बांसफाटक व ज्ञानवापी से बांसफाटक तक की गई बैरिकेडिंग की गई है. भक्तों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अधिकारी मेला क्षेत्र की पलपल की खबर रख रहे हैं.