दूल्हा-दुल्हन ने पहनाई प्याज की जयमाला, गिफ्ट में लहसुन
प्याज की बढ़ती कीमतों से हाहाकार मचा हुआ है। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। कभी सड़क पर उतरकर तो कभी अनूठे तरीके से प्याज की बढ़ी कीमतों का विरोध किया जा रहा है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साकेत नगर इलाके के लोग एक ऐसी शादी के गवाह बने जहां वर वधू ने एक दूसरे के गले में प्याज-लहसुन की माला डाली। यही नहीं शादी में आने वाले मेहमानों ने भी गिफ्ट के तौर पर कपल को प्याज और लहसुन दिया।
काशी में हुई अनोखी शादी, प्याज़ और लहसुन की जयमाला, रिश्तेदारों ने भी प्याज़ और लहसुन की टोकरियां गिफ्ट की#Varanasi pic.twitter.com/AyfPWIPmnl
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) December 14, 2019
प्याज की कीमतों का विरोध करने वाले लोगों के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार को आइना दिखाने के लिए, इस तरह के गिफ्ट दिए गए हैं। बनारस में प्याज को लेकर विरोध का ये सिलसिला नया नहीं है। यहां के कुछ रेस्टोरेंट मालिकों ने बकायदा नोटिस बोर्ड लगा रखा है की प्याज की जगह मूली परोसी जाएगी।
दिल्ली में प्याज की कीमतों में शुक्रवार को मामूली नरमी रही जबकि देश के कई शहरों में खुदरा प्याज 150 रुपये से ऊपर के भाव पर बना हुआ था। उधर, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्याज की कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है और देश में प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है।
यह भी पढ़ें: अक्षय ने ट्विंकल को गिफ्ट किया ‘प्याज वाला झुमका’
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में दिखा प्याज के भाव का असर, लिख- प्याज मांगकर शर्मिंदा ना करें
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)