Varanasi: इस दिन जारी होगी अधिसूचना, शुरू होगा नामांकन…

वाराणसी समेत 13 सीटों पर आखिरी चरण में होगा मतदान, पीएम मोदी समेत अन्य के नामांकन को रायफल क्लब तैयार

0

Varanasi: देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी समेत उप्र की 13 सेटों पर सातवें और आखिरी चरण की अधिसूचना कल (मंगलवार) को जारी की जाएगी. इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. सातवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है, उनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की नौ सीटें, बिहार की आठ सीटें, ओडिशा की छह सीटें, हिमाचल प्रदेश की चार सीटें, झारखंड की तीन सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं.

अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा. निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों को इस महीने की 14 तारीख तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का समय दिया गया है जबकि 17 मई तक उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र वापस लेने का समय रहेगा. उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए सात मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. 11 और 12 मई को अवकाश होने के चलते नामांकन नहीं किया जाएगा. इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 10 मई को नामांकन करेंगे. बसपा से अतहर जमाल लारी ने अभी तारीख तय नहीं की है.

11 व 12 मई को नहीं होगा नामांकन

नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा. 11 मई को दूसरा शनिवार और 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं हो सकेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को नामांकन से संबंधित बैठक कर अफसरों को जरूरी निर्देश दिए.

100 मीटर पहले वाहनों पर प्रतिबंध

नामांकन के समय कलक्ट्रेट से 100 मीटर की परिधि पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. नामांकन के दिन सभा या जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल चार व्यक्ति प्रवेश कर सकते हैं.

Also Read: Varanasi: वार्षिक किरायेदारी को लेकर बरेका प्रशासन पर लगा मनमानी का आरोप 

प्रत्याशियों के लिए तय हैं बिंदु

प्रत्याशी को इसमें अपनी शैक्षिक योग्यता, आय-व्यय, चल-अचल संपत्ति, पत्नी, बच्चे, कर्ज, हथियार, आपराधिक मामलों आदि के बारे में भी बताना होता है. कोई मुकदमा चल रहा है तो उसकी भी केस नंबर के साथ वर्तमान स्थिति की जानकारी देनी होती है. साथ ही निर्धारित शुल्क और पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात के साथ जमा करना होगा. नामांकन के साथ तय जमानत राशि भी जमा करनी होती है. प्रत्येक प्रत्याशी को नोटरी स्तर पर बनवाया गया शपथपत्र जमा करना होता है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More