वाराणसी: नेपाली युवक ने फावड़े से पांच लोगों पर किया हमला, थाने पर हंगामा…

0

वाराणसी के रेवड़ी तालाब क्षेत्र में गुरवार की देरशाम बहराइच जैसी घटना दोहराने से बच गई. हुआ यूं कि फावड़ा लेकर पहुंचे नेपाल के एक युवक ने ललकारते हुए संप्रदाय विशेष के लोगों पर हमला कर दिया. वह किसी को जिंदा नहीं छोडने की बात कह रहा था. सरेआम हुई इस घटना से इलाके में भगदड मच गई और पांच लोग घायल हो गये. बाद में गुस्साए सैकड़ों लोग भेलूपुर थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे. थाने के बाहर अफरा तफरी मच गई. सूचना के बाद कमिश्नरेट की पांच थानों की पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं आरोपी नेपाल के डांगरा जिला के मोरंग निवासी प्रेम कुमार मांझी को गिरफ्तार कर भेलूपुर थाने की पुलिस उससे पूछताछ में जुट गई है.

क्षेत्र में तनाव, आरोपी गिरफ्तार

भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब के मोहम्मद अजीम कुरैशी का कहना है कि उनके भाई 55 वर्षीय अंसार अहमद अपने घर के नीचे मुर्गे की दुकान में कुर्सी पर बैठे थे. इस बीच कहीं से फावड़ा लेकर आया युवक उनके सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद कुछ दूरी पर खड़े मिर्जापुर के डिगिया निवासी शाहिद पर उसने फावड़े से हमला किया. फिर उसने नई बस्ती, रामापुरा के इश्तियाक अहमद, अरशद जमाल और नागपुर निवासी तनवीर अशरफ पर भी वार किया. इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोगों ने फावड़ा लिए हुए युवक को घेर लिया. घटना से क्षेत्र में व्याप्त तनाव के बीच लोगों की भीड़ भेलूपुर थाने पहुंच गई और हंगामा करने लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़ा लिए हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, घायलों में अंसार और शाहिद की हालत गंभीर है, जबकि तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना को लेकर तनाव को देखते हुए एहतियातन रेवड़ी तालाब इलाके में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार है. घटना की वजह के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है.

सनकी मिजाज का है आरोपी

पुलिस के अनुसार युवक सनकी मिजाज का है. प्रथम दृष्टया युवक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं प्रतीत हुआ है. पूछताछ में आरोपी प्रेम कुमार मांझी पुलिस के एक भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं दिया. वह कभी कह रहा था कि एक हफ्ते पहले बनारस आया है तो कभी कह रहा था कि कई दिन से भारत के अलग-अलग राज्यों में घूम रहा है. उसका कहना था कि वह गंगा किनारे घाट पर रहता है.
उससे पुलिस ने पूछा कि लोगों पर फावड़े से वार क्यों किए?

Also Read: सावधान ! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं लाल जहर

इस पर उसका कहना था कि उसकी बहन के साथ गलत हुआ है. हालांकि किसने और क्या गलत किया, इस संबंध में वह कुछ नहीं बता सका. हवालात में भी उसकी हरकत अजीबोगरीब थी. नेपाल से आकर एक युवक काशी के मुस्लिम आबादी बहुल इलाके में जाकर अकारण ही सरेराह पांच लोगों पर फावड़े से हमला किया. इस घटना को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और आईबी के साथ ही एटीएस ने भी गंभीरता से लिया है. तीनों एजेंसियों ने भेलूपुर थाने की पुलिस से घटना के संबंध में जानकारी ली और आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुट गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More