वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंग तालाब के पास सोमवार की देर रात सड़क हादसे में एनडीआरएफ के जवान रवि शर्मा की मौत हो गई. सारनाथ पुलिस ने जब परिवारवालों को मौत की सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया.
Also Read : Varanasi के शिल्पकार ने हीरे, सोने, चांदी से बनाई श्रीराम मंदिर की अनुकृति
जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ जवान रवि शर्मा (38) सिगरा क्षेत्र के निवासी विजय शर्मा के बेटे थे. वह सिगरा स्थित आवास से सारनाथ थाना क्षेत्र के रूप्पनपुर निवासी अपने रिश्तेदार दीपक शर्मा के यहां गये थे. देर रात खाना खाकर करीब 12.30 बजे रवि शर्मा बाइक से घर के लिए निकले. कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा छाया हुआ था. आते समय सारंग तालाब स्थित लक्ष्मी मंदिर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दीवार से जा भिड़ी. इस जबर्दस्त टक्कर के दौरान रवि के सिर में गंभीर चोट लगी और वह वही अचेत हो गये.
चौकाघाट एनडीआरएफ मुख्यालय में तैनात रहे रवि शर्मा
राहगीरों ने देखा तो लोग जुटने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंची. रवि शर्मा के मोबाइल से परिवारवालों को फोन किया गया तब पहचान हुई. कुछ देर बाद परिजन पहुंचे. घायल रवि शर्मा को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रवि शर्मा के दो बच्चे हैं. पत्नी का हाल बेहाल है. रवि शर्मा चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ मुख्यालय पर तैनात रहे. पोस्टमार्टम के बाद जवान के पार्थिव शरीर को मुख्यालय ले जाया जाएगा जहां अंतिम सलामी दी जाएगी.