नियम तोड़ने वालों नगर निगम की टीम का ‘हंटर’, बीच सड़क लगवाई उठक-बैठक

अनलॉक 1 के पहले दिन नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। शहर के प्रमुख बाजारों में भीड़भाड़ देखने को मिली तो कई ऐसे लोग भी देखने को मिले जो नियमों की अनदेखी करते हुए पाए गए। ऐसे ही लोगों के खिलाफ नगर निगम की टीम ने अभियान चलाया।

लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी

नगर निगम के प्रवर्तन विभाग की टीम के निशाने पर खासतौर बगैर मास्क लगाने वाले लोग थे। चेकिंग के दौरान कई लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए।

लोगों से कराया उठक-बैठक

बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों को प्रवर्तन विभाग की टीम ने पकड़ा और लोगों से उठक-बैठक कराया। कुछ लोगों का चालान काटा गया।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड मस्जिद नरसंहार के बाद पहली बार अदा की गई नमाज

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में नए साल ने दी दस्तक, देखें जश्न का VIDEO

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)