वाराणसी के सांसद अपने जन्मदिन पर ओडिशा की महिलाओं को देंगे बड़ा तोहफा..करेंगे सुभद्रा योजना का शुभारंभ

पीएम ओडिशा की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं.

0

वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर ओडिशा की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. इस अवसर पर पीएम ओडिशा की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. बीजेपी ने इस बड़ी योजना को अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है और कहा है कि ओडिशा की महिलाओं ने केवल लोकसभा चुनाव में ही नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर लोकसभा सीट से बड़ी जीत हासिल की है. इस योजना को लेकर उन्होंने कहा है कि सुभद्रा योजना को लेकर ओड़िशा की मातृशक्ति में एक भरपूर उत्साह है. इसी क्रम में रविवार को भुवनेश्वर समेत पूरे राज्य में माताओं-बहनों ने सुभद्रा स्वागत पदयात्रा भी निकाली गई थी.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हर साल कुछ नया

बता दें कि पीएम के जन्मदिन के मौके पर हर साल एक बड़ी मुहिम की शुरुआत होती है. पिछले साल पीएम के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़े’ की शुरुआत हुई थी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अभियान शुरू किए गए थे. देश में सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद में रोड शो करेंगे

Also Read- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी आगमन आज

सुभद्रा योजना बीजेपी के संकल्प पत्र का हिस्सा

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 17 सितंबर को अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभद्रा योजना की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. ओडिशा की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए था और एक और वादे को पूरा करने की ओर हम बड़ा कदम उठा रहे हैं.

ओडिशा की महिलाओं के लिए खुशखबरी: राज्य कैबिनेट ने सुभद्रा योजना को दी  मंजूरी – Garjana News

सुभद्रा योजना एक गेमचेंजर

सुभद्रा योजना ओडिशा की राजनीति में एक गेमचेंजर साबित होगी. ओडिशा में 24 साल से सत्ता में जहां फेर-बदल हुआ और पहली बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनी. वहीं विधानसभा चुनाव में ही नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बंपर जीत मिली.

Also Read- दिन भर महसूस होती है नींद और थकान तो, रूटीन में शामिल करें ये योगासन

विशेषज्ञों ने क्या कहा जानें

जानकार कहते हैं कि जहां बीजेपी ने ओड़िशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कहीं न कहीं इतिहास रचा, वहीं सुभद्रा योजना का वादा भी महिलाओं के लिए पूरा किया गया.

Subhadra Yojana 2024- ओडिशा में महिलाओं के लिए एक नई क्रांति

इस योजना के तहत हर पात्र लाभार्थी को दो समान किस्तों में प्रति साल 10-10 हजार रुपये मिलेंगे. पांच सालों में हर महिला को कुल 50 हजार रुपये मिलेंगे. 21-60 आयु वर्ग की सभी पात्र महिलाओं को सुभद्रा योजना का लाभ मिलेगा. वहीं अगर एक ही परिवार की दो से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो इस योजना का लाभ सभी को मिल सकेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More