Varanasi: मोदी की रिकार्ड जीत या फिर रहेगी कसर, कल दोपहर तक नतीजे की उम्मीेद

-विकास या जाति पर हुआ चुनाव, जनता के मिजाज का होगा खुलासा

0

Varanasi: काशी के विकास का पैमाना कल तय होगा. ईवीएम में बंद जनता का फैसला काशी के विकास पर मुहर लगाएगा. साल 2014 से पूर्वांचल में बह रही विकास की धारा को काशी की जनता कितना गति दे रही है, यह चुनावी नतीजा तय करेगा. डबल इंजन की सरकार ने काशी का कायाकल्प करके विश्व में विकास की नई तस्वीर पेश की है. जिसकी चर्चा पूरे देश की रैलियों में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है. प्रधानमंत्री भी चुनावी सभाओं में पूर्वांचल में माफिया राज को ख़त्म करने का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते रहे.

काशी से कन्याकुमारी तक की प्रधानमंत्री की चुनावी यात्रा संपन्न हो गई. अब बारी है नतीजों की. बाबा विश्वनाथ की नगरी नरेंद्र मोदी के परिणाम पर मुहर लगाएगी. वहीं, मोदी की नज़र पूरे देश के चुनाव के पारिणाम पर होगी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तारित होने के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव है. बाबा के भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोटों का कितना आशीर्वाद देते हैं, यह चार जून को ईवीएम खुलने के बाद तय होगा. पीएम के बड़े अंतराल से जितने के भाजपा के दावे पर भी मुहर लगेगी.

योगी ने संभाली कमान तो बदल गई तकदीर

2014 में मोदी और 2017 में यूपी में भी भाजपा की सरकार बनी और सूबे की कमान योगी आदित्यनाथ को मिली तो काशी समेत पूर्वांचल की तस्वीर और तक़दीर बदलने लगी. फिर भाजपा पीछे मुड़कर नहीं देखी. काशी में राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कई देशों के प्रमुखों ने काशी की यात्रा की. सड़कों और फ्लाईओवर का जाल बिछना शुरू हुआ, शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा की रीढ़ मजबूत हुई. जल, थल और नभ की परिवहन व्यवस्था मजबूत हुई है. बुनकर और शिल्पकारों समेत किसानों के लिए दुनिया का बाजार खुला. विस्तारित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण ने शहर की अर्थव्यवस्था को बदल दिया है. विरासत को सहेजते हुए काशी को अत्याधुनिक होते पूरी दुनिया देख रही है. काशी के विकास के पहिये को जनता अपने वोटों से कितना गति देती है, यह चुनाव परिणाम बातएंगे.

Also Read: एक्जिट पोल छल, मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति – अजय राय

बीते चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट का परिणाम

नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में 5,81,022 वोट पाकर अरविन्द केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से पराजित किया था. पांच वर्षो में सरकार के विकास कार्यो ने मतों की संख्या में जबर्दस्त इज़ाफ़ा कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 6,74,664 वोट पाकर समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4,79,505 वोटो से पराजित किया था. वोट प्रतिशत की बात करे तो भाजपा का 2014 में वोट प्रतिशत 56.37 था और वोटो के प्रतिशत में 2009 के मुकाबले 2014 में 25.85 का लाभ हुआ था. मोदी का वोट प्रतिशत 2014 के 56.37 के मुकाबले 2019 में बढ़कर 63.62 हो गया था.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More