वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव में शराब न देने पर 64 वर्षीय बुजुर्ग की मनबढ़ युवक ने लाठियों से पीटकर बेहरहमी से हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार की रात की है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्यारोपित युवक को हिरासत में ले लिया है.
Also Read: मूक बधिर युवती से गैंगरेप के आरोपित दो बदमाश मुठभेड़ में घायल
जानकारी के अनुसार देवचंदपुर के बुजुर्ग रामनरेश सिंह घर पर अकेले रहकर खेती, गृहस्थी सम्भालते थे. उनकी धर्मपत्नी का दो दशक पहले निधन हो चुका है. उनके दो बेटे हैं जो मुम्बई में रहकर निजी कम्पनी में काम करते हैं.
घर में बैठकर अकेले पी रहे थे शराब, तभी पहुंचा दबंग
बताया जाता है कि रामनरेश शराब के आदी थे. वह रात नौ बजे अपने कमरे में बैठकर अकेले शराब पी रहे थे. इस दौरान गांव का दबंग जितेंद्र राय उर्फ बब्बू उनके घर पहुंचा और उनसे अपने लिए शराब मांगने लगा. रामनरेश ने शराब देने से मना कर दिया. इसके बाद गुस्साये दबंग उन्हें लाठी से पीटने लगा. पिटाई और उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचने लगे तो उन्हें मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकला. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ देर में पुलिस, फोरेंसिक टीम और डायल 108 की एम्बुलेंस पहुंची. बुजुर्ग को बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस और गांव के लोगों ने मुम्बई में रहनेवाले उनके बेटों को घटना की जानकारी दी. हालांकि बुजुर्ग को पीटनेवाले को गांव के कुछ लोगों ने देख लिया था. उन्होंने उसका नाम बताया तो पुलिस ने जितेंद्र राय को हिरासत में ले लिया.
चोलापुरः सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहांव चौराहे के पास गुरूवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर पप्पू राम (50) की शनिवार को मौत हो गई. पप्पू राम को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के अनुसार पप्पू राम इसी थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का निवासी था. गुरुवार की शाम किसी वाहन से दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना पर पहुंचे परिजन उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गये. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.