Varanasi: राजघाट पुल से महिला और पुरूष ने गंगा में लगाई छलांग

युवती को बचाकर अस्पताल में कराया गया भर्ती

0

वाराणसी के राजघाट पुल से बुधवार की रात दो युवक और युवती ने गंगा में छलांग लगा दी. दोनों प्रेमी युगल बताये जा रहे हैं. यह देख क्रूज के क्रू मेम्बर ने गंगा में छलांग लगा दी और युवती को बचा लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एनडीआरएफ और जल पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
32 वर्षीया युवती करिश्मा राजघाट पुल से कुछ दूरी पर भदऊ चुंगी की बताई गई है. बताया जाता है कि दोनों पुल पर पहुंचे और थोड़ी देर टहलते रहे. दोनों किसी बात को लेकर तनाव में दिख रहे थे. इसके बाद दोनों ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी. उन्हें गंगा में कूदते राहगीरों ने देख लिया तो शोर मचाने लगे. सूचना पर पुलिस और आसपास के लोग पहुंचे.

Also Read: Varanasi : मिर्जामुराद में बनेगा Fire Brigade Center, शासन से मिली मंजूरी

क्रू मेम्बर ने युवती को बचाया

दोनों जिस समय गंगा में कूदे उसी समय विश्वनाथम क्रूज उधर से गुजर रहा था. क्रू मेम्बर ने देखा तो उसने भी गंगा में छलांग लगा दी और युवती को बचा लिया. युवती को जिस समय बाहर निकाला गया उसकी सांस चल रही थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

धूं-धूंकर जलने लगी झोपड़ी, गृहस्थी का सामान खाक

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी स्थित नाले के पास रह रहे जमुना प्रसाद की झोपड़ी में बुधवार को शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जमुना प्रसाद कर्मकांड कराते हैं और झोपड़ी बनाकर असि नाले के समीप रहते हैं. झोपड़ी में उनकी पत्नी मीना देवी सोई हुई थीं. तभी बिजली के तार में शार्ट सर्किट हो गया. यह देख मीना देवी घर से बाहर भागी. लेकिन देखते ही देखते झोपड़ी धूं-धूंकर जलने लगी. जमुना प्रसाद और मीना देवी ने बताया कि झोपड़ी में गृहस्थी का सारा सामान रखा हुआ था. गेहूं, चावल, सब्जी, गैस सिलेंडर और बर्तन आदि सब आग की भेंट चढ़ गया. 15 हजार रूपये और करीब पांच हजार के कपड़े भी जल गये. अब हम लोगों के पास खाने-पीने का कुछ भी सामान नहीं बचा है. आसपास के लोगों ने बताया कि हम लोगों ने मोबाइल फोन से फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. बाद में फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More