Varanasi : काशी में यहां रखा गया था महात्मा गांधी का अस्थि कलश

बेनियाबाग पार्क में आज भी मौजूद है गांधी चौरा, प्रतिमा स्थापित करने की मांग

0

Varanasi: काशी की हृदयस्थली बेनियाबाग पार्क में महात्मा गांधी का अस्थि कलश रखा गया था. इसे नाम दिया गया था गांधी चौरा. इस गांधी चौरे का निर्माण बनारस के प्रथम सांसद प्रभुनाथ सिंह ने करवाया. गांधी जी का अस्थिकलश 12 फरवरी 1948 की रात आठ बजे से अगले सुबह यहां रखा गया था, जहां भारी भीड़ ने गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. जहां से विशाल जुलूस ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ हरिश्चंद श्मशान घाट जाकर अस्थि कलश को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गंगा में प्रवाहित किया गया था.

इस पार्क को समाजवादी नेता राजनारायण पार्क के नाम से भी जाना जाता है. गांधी चौरा का शिलान्यास भारत के प्रथम गवर्नर जनरल सी राजगोपालचारी ने एक दिसंबर 1949 को किया था. लोगों का कहना है कि स्मार्ट सीटी प्रोजेक्ट के तहत राजनारायण स्मारक पार्क स्थित गांधी चौरा का सुंदरीकरण तो हो गया है मगर गांधी जी की प्रतिमा स्थापित हो जाने से इस जगह को नयी दिल्ली के राजघाट सरीखा महत्व मिल सकेगा. लोगों ने प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है.

डर्बीशायर क्लब ने पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में आज यानी मंगलवार की सुबह 11 बजे राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी के चित्र पर माला-फूल अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि बेनियाबाग स्थित उनके चबूतरे पर मनायी गई. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शकील ने बताया कि मोहनदास करमचन्द गांधी जिन्हें हम प्यार से बापू कहते हैं की आज ही के दिन गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर थी. आगे बताया कि बापू ने अहिंसा अपनाकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाई. उन्होंने देश के नवजवानों को अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाया.

Also Read:  …..तो इसलिए Godse ने की थी बापू की हत्या ?

राजनेताओं ने यहां किया था अंतिम दर्शन

शकील ने कहा कि इसी चबूतरे पर बापू के अस्थिकलश के अंतिम दर्शन करने तब के राजनेता लालबहादुर शास्त्री, डा. सम्पूर्णानन्द, पं. कमलापति त्रिपाठी मौजूद थे. अन्त में शकील ने भारत सरकार से 30 जनवरी को बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने की मांग की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद वर्मा, हैदर मौलाई, नन्दकुमार यादव, इम्तियाज खां, कमालुद्दीन खां, चिंतित बनारसी, बाले, विक्की यादव, बबलू विश्वकर्मा, मोहम्मद साबिर, सूरज चौरसिया, कृष्णा पांडेय, अश्वनी सिंह आदि मौजूद रहे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More