लॉकडाउन में मंदिर नहीं जा सकते तो क्या हुआ ? घर बैठे करें काशी विश्वनाथ का दर्शन
लॉकडाउन में मंदिर नहीं जा पाने की कसक लोगों में देखी जा रही है। वाराणसी में तो संतों ने मंदिरों को खोलने के लिए सरकार तक को धमकी भी दे डाली। इस बीच भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था की है जिससे, घर बैठे ही बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन हो जाये। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन अब भक्तों को ऑनलाइन बाबा का दर्शन कराने जा रहा है।
ऐसे करें बाबा का ऑनलाइन दर्शन-
धर्म नगरी काशी में लाॅकडाउन के कारण द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट को भक्तों के लिए बंद कर दिया था। लेकिन अब प्रशासन भक्तों को ऑनलाइन दर्शन कराने की योजना तैयार कर रहा है। मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन कराने के लिए मोबाइल एप तैयार किया है जिसके माध्यम से वो भक्तों को बाबा के दर्शन कराएगी। वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण चल रहे लाॅकडाउन की वजह से मंदिर बंद है। ऐसे में भक्तोंं के को अब ऑनलाइन दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए एप भी तैयार कर लिया गया है। जिसके माध्यम से भक्त न सिर्फ बाबा के दर्शन कर सकेंगे बल्कि अन्य अनुष्ठान भी शुल्क जमा कर करा सकेंगे।
ऑनलाइन हो रहा है मंदिरों में दर्शन-
माना जा रहा है कि मोबाईल एप्प तैयार होने से ऑनलाइन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होगा। लॉकडाउन में मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन का क्रेज बढ़ा है। काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते मंदिरों के दरवाजे भक्तों के लिए बन्द हुए तो इंटरनेट सहारा बना। लॉकडाउन में ऑनलाइन दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में बढ़ोत्तरी हैरान करने वाली है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार
– प्रतिदिन लगभग 12 हजार श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं।
– इसमें सबसे अधिक भारत के श्रद्धालु हैं, जिनकी संख्या 9.8 हजार है।
– इसके बाद 1.4 हजार की संख्या अमेरिका में बसे लोगों की है।
– अमेरिका के सबसे ज्यादा दर्शन करने वाले कनाडा के लोग हैं, जंकी संख्या 500 के करीब है।
– भारत के शहरों की बात करें तो बाबा का ऑनलाइन आशीर्वाद लेने वाले में हैदराबाद के लोग अव्वल हैं।
– हैदराबाद के 1500 श्रद्धालु प्रतिदिन ऑनलाइन दर्शन करते हैं।
– इसी तरह लखनऊ के 1300 और बेंगलुरु के 800 श्रद्धालु ऑनलाइन बाबा का आशीर्वाद लेते हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में फिर शुरू हुई ई-पास की व्यवस्था, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें: वाराणसी : पूर्व एयरपोर्ट मैनेजर केडी मिश्रा पंचतत्व में विलीन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]