Varanasi: राहुल को बताया कृष्ण, भाजपा को ‘जरासंध’…

-कार्यालय उद्धाटन के मौके पर अजय राय ने भाजपा पर बोला हमला

0

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक बारगी फिर कांग्रेस के बोल बिगड़ गए. इंडी गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी को कृष्ण बताते हुए भाजपा को जरासंध की उपमा दे दी. कहा कि जिस तरह से जरासंध कृष्ण को युद्ध के लिए बार-बार ललकार रहा था उसी तरह भाजपा बार-बार राहुल गांधी को ललकार रही है. अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. श्रीश्री रविशंकर को भाजपा का एजेंट बताया.

केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

लोकसभा के ‘इंडिया’ उम्मीदवार अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को उनके आवास के निकट के कार्यालयीय संकुल में मूलगादी कबीर मठ के उत्तराधिकारी संत प्रमोद दास ने किया. इस अवसर पर कांग्रेस के अतिरिक्त सपा व आप के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा था.

उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उद्घाटन कबीर मठ के महंत विवेक दास को करना था, लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद पीठ के उत्तराधिकारी प्रमोद दास ने यह कार्य किया. अजय राय ने कार्यालय उद्घाटन से पूर्व विवेक दास के विरुद्ध कार्रवाई की निन्दा की. उन्होंने कहाकि हमारे नेता राहुल गांधी के रायबरेली चुनाव लड़ने पर भाजपा के लोग ‘जरासंध’ की तरह कृष्ण को ललकारने जैसी अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं.

राष्ट्रीय लक्ष्य पर राहुल गांधी केंद्रित

राहुल गांधी अपने राष्ट्रीय लक्ष्य पर केन्द्रित हैं. तीन पीढ़ी की परिवार की सेवाओं की विरासत से जुड़ी रायबरेली सीट लड़ने का फैसला वहां के लोगों से पत्र लिख कर अपनी मां का किया वायदा निभाने के पुत्र धर्म के नाते लिया है. अमेठी में चार दशकों से सभी के संपर्क में रहे किशोरी लाल शर्मा ही स्मृति ईरानी को हराने के लिए पर्याप्त समर्थ प्रत्याशी हैं. राहुल गांधी रायबरेली के साथ पूरे देश में इंडिया गठबंधन की जीत पक्की करने के अपने संकल्प को अंजाम तक पहुंचाने के अभियान का काम पूरा करेंगे.

Also Read: Ghaziabad: टाटा स्टील के अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि यह केन्द्रीय कार्यालय शहर की तीनों विधानसभाओं के चुनाव संचालन का केन्द्र होगा. रोहनिया एवं गंगापुर का कार्यालय मढ़ौली रोड, मंडुआडीह में पहले ही खुल चुका है. सभा को नगर सपा अध्यक्ष दिलीप डे ने भी सम्बोधित किया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने स्वागत व धन्यवाद जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने दिया. इस अवसर पर डा.बहादुर यादव, अनिल श्रीवास्तव, सूबेदार सिंह, अब्दुल्ला खां, प्रो.सतीश राय, प्रजा नाथ शर्मा, आनन्द तिवारी, बब्बन सिंह, लालू यादव, विजय जयसवाल, अविनाश सिंह मुन्ना, शैलेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरलिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More