काशी हुई जलमग्न, तूफ़ान ‘यास’ का दिखा असर

यास

चक्रवाती तूफ़ान ‘यास’ 130-140 km/h की रफ़्तार से तबाही का बड़ा मंज़र लेके चल रहा है. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास ने बुधवार को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में जमकर तबाही मचाई है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई राज्यों में तूफान का असर देखने को मिलेगा. झारखंड में तूफान के कारण तेज बारिश शुरु हो चुकी है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता, से सटे इलाकों में बारिश की ज्यादा सम्भावना.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के 7 सालों में पेट्रोल 22 रुपये हुआ महंगा

यूपी में भी दिखा ‘यास’ का असर

यास तूफ़ान को देखते हुए पश्चिम बंगाल ओडिशा, सहित कई राज्यों में अलर्ट ज़ारी किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार तूफ़ान का असर यूपी ने भी दिखने वाला था. ऐसी हालत में यूपी और बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था. आपको बता दें कि तूफ़ान 130-145km/h की रफ़्तार से बढ़ रहा है. बनारस में भी सुबह से हलकी-हलकी बारिश लगातार हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार बनारस से सटे इलाको में लगातार दो दिन तक बारिश की सम्भावना बनी हुई है.

यास

नेवी चलाएगा रहत अभियान

विशाखापत्तनम से 7 भारतीय नौसेना की टीमें, जिसमें 2 डाइविंग और 5 बाढ़ राहत दल (FRT) शामिल हैं, ने 3 अलग-अलग स्थानों पश्चिम बंगाल में दीघा, फ्रेजरगंज और डायमंड हार्बर पर चक्रवाती तूफ़ान से हुई तबाही के लिए नेवी राहत अभियान चला रही है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण झारखंड और आस-पास के उत्तर आंतरिक ओडिशा पर गहरा डिप्रेशन पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 07 किमी प्रति घंटे के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें : LPG बुकिंग पर सरकार लाने जा रही है ये नया नियम

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)