Varanasi Holi 2024: काशी में रंगों, अबीर, गुलाल और पिचकारियों से सज गए बाजार

0

Varanasi Holi 2024: काशी में होली का रंग धीरे-धीरे लोगों पर चढ़ने लगा है. माता गौरा के गौना के साथी होली की शुरूआत हो जाती है. 24 मार्च को होलिका दहन और 25 को दुल्हैंडी है. बाजारों में इसको लेकर तैयारियां जोरों पर और बाजार सजने लगेे हैं. बाजारों व चौक-चौराहों पर रंग, अबीर व विभिन्न प्रकार की पिचकारी की दुकानें सज गयी हैं.

होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दुकानदारों ने भी पिचकारियां, गुलाल और होली से जुड़े सामान से दुकानों को सजा दिया है. शहर में गांव-देहात से भी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं. बाजारों व चौक-चौराहों पर रंग, अबीर व पिचकारी की दुकानों पर लोग भी जुटने लगे हैं. यही नहीं, किराना दुकनदारों ने भी रंग, अबीर के अलग-अलग रेंज मंगाकर उसकी बिक्री शुरू कर दी है. खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पर्व का लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है.

हर्बल गुलाल की अच्‍छी बिक्री की उम्‍मीद

अबीर गुलाल और पिचकारी के दुकानदार मोनू ने बताया कि इस बार विभिन्न प्रकार के पिचकारी अबीर गुलाल हर्बल गुलाल हम लोग लाए हैं और इस बार अच्छी बिक्री की भी उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि इस बार अबीर गुलाल और पिचकारियों के दाम में काफी वृद्धि हुई है, परंतु इस बार लोग बाजार में होली की तैयारी में पहले से ही जुट गए हैं और सामानों की खरीदारी कर रहे हैं.

लोग रंग और अबीर गुलाल से होली खेलने में डरने लगे थे क्योंकि विभिन्न प्रकार के नकली अबीर गुलाब और रंग बाजारों में बिक रहे हैं. इससे शरीर में इंफेक्शन होने का डर बना रहता है जिसको देखते हुए दुकानदारों ने इस बार हर्बल गुलाल अपनी दुकानों पर रख रहे हैं. इसकी मांग भी लोग ज्यादा कर रहे हैं. हालांकि यह हर्बल गुलाल सामान्य गुलालों की अपेक्षा महंगे हैं, परंतु लोग इसकी ज्यादा मांग कर रहे हैं.

पिचकारियां भी हुई हाईटेक, सिलिंडर भी दमदार

पिचकारियां हाईटेक हो गई हैं. कुछ इस तरह की पिचकारियां भी आ गई है जो ऑटोमेटिक चलती हैं. उनमें रंग भरने के बाद उनका बटन दबाना होगा और जब तक उनमें रंग भरा रहता है तब तक वे रंग फायर करती हैं. इसके अलावा रंग भरे सिलिंडर भी बाजार में छाए हुए हैं. ये सिलिंडर आग बुझाने वाले सिलिंडर के बराबर हैं. पिन खींचते ही रंगों की फुहार शुरूहो जाती है. यह फुहार करीब आधे घंटे तक यह चलती रहती है.

Also Read: Varanasi Holi 2024: बनारस की होली क्यों हैं इतनी ख़ास, विदेशों से आते हैं लोग…

बिक रहा मोदी मुखौटा

विभिन्न तरह के कार्टून, जैसे-डोरेमॉन, चाचा चौधरी, स्पाइडर मैन आदि तरह के मुखौटे बाजारों में बिक रहे हैं. इसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों पर मुखौटा व टोपी की दुकानों पर सर्वाधिक मोदी मुखौटा की बिक्री हो रही है. बाजार में होली के रंगों-पिचकारियों और अन्य सामान के थोक विक्रेता का कहना हैकि इस बार कई तरह की वैरायटी है और उम्मीद है कि इस बार बिक्री भी अच्छी होगी.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More