स्वास्थ्य विभाग : दिल को कैसे संभाले, दी गई जानकारी

दुर्गाकुंड पर एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया....

0

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सोमवार को विश्व हृदय दिवस मनाया. इसमें जनमानस को हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह (शुगर )समेत अन्य गैर संचारी रोगों (एनसीडी) के बारे में जागरूक किया गया.

इस अवसर पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) दुर्गाकुंड पर एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने किया. इसमें 100 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जहां उच्च रक्तचाप, शुगर समेत ईसीजी की भी जांच की गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी ब्लड प्रेशर, शुगर तथा ईसीजी जांच कराई.

वर्तमान वातावरण से जीवनशैली प्रभावित

इस दौरान सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि 30 साल से ऊपर के सभी लोगों को ब्लड प्रेशर, शुगर आदि बीमारियों की जांच नियमित रूप से कराते रहना चाहिए.

वर्तमान वातावरण और जीवन शैली से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है. इसके लिए प्रतिदिन सुबह योगा और व्यायाम भी करना चाहिए जिससे हृदय, ब्लड प्रेशर, शुगर की समस्या से स्वस्थ रहें.

Also Read- छात्रों की प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम से धक्का-मुक्की, जमकर कर रहे नारेबाजी

जागरूकता के उद्देश्य से मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस

उन्होंने बताया कि जन जागरूकता के उद्देश्य से हर साल 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड का निरीक्षण किया. ऑपरेशन थिएटर, लैब, ड्रग स्टोरेज समेत अन्य सेवाओं की जानकारी ली.

Also Read- सीमांकन के लिए 15 हजार घूस लेते गाजीपुर के चकबंदी अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

इन लोगों की रही उपस्थिति

इस मौके पर एसीएमओ व अधीक्षक डॉ निकुंज कुमार वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ पीयूष राय, एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक, एमओ डॉ प्रवीण, एनटीपीसी के डॉ सौरभ प्रताप सिंह, डब्ल्यूएचओ से एनसीडी कंसल्टेंट डॉ योगेश यादव समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More