सीमांकन के लिए 15 हजार घूस लेते गाजीपुर के चकबंदी अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
गाजीपुर में चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार.....
वाराणसी के विजिलेंस विभाग की टीम ने आज सोमवार को गाजीपुर जिले में चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह को जमीन के सीमांकन के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम आगे की कार्रवाई के लिए चकबंदी वाराणसी लेकर चली गई है. बताया जाता है कि इस संबंध में आरोपित अधिकारी के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
वाराणसी की विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई
शिकायतकर्ता विनीत कुमार राय 22 सितंबर को चकबंदी विभाग में एक प्रार्थना पत्र ग्राम सभा मौधियां में चकबंदी के दौरान सीमांकन के लिए दिया था. चकबंदी अधिकारी (राजपत्रित) गजाधर सिंह ने सीमांकन करने के लिए शिकायत कर्ता से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, इसकी शिकायत विनीत ने पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी के कार्यालय में की. विजिलेंस विभाग की टीम ने शिकायत की गोपनीय जांच की तो आरोप सही निकला.
Also Read- बनारस की गतिविधियां: गृहकर में छूट का अंतिम दिन आज, यहां पढ़ें-वाराणसी की प्रमुख खबरें
इसपर टीम चकबंदी अधिकारी के शास्त्री नगर स्थित किराये के मकान पर पहुंची. जहां 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही टीम आगे की कार्रवाई के लिए वाराणसी लेकर चली गई.
इस हेल्पलाइन पर करें शिकायत
टीम के अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही कराई जाती है.
Also Read- वाराणसी: पीएनयू क्लब का चुनावी सफर खत्म, अनिल अध्यक्ष तो धर्मेंद्र बने सचिव
यदि किसी लोक सेवक (राजपत्रित, अराजपत्रित, अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नंबर- 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है.
टैंकर ने ली बाइक सवार अधिवक्ता की जान
वाराणसी के विश्व सुंदरी पुल पर सोमवार को आयल टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में सड़क पर गिरे राजातालाब निवासी अधिवक्ता विजय पटेल (25) को टैंकर ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला की हालत भी गंभीर है. उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद टैंकर चालक भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. घायल टैंकर चालक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.