वाराणसी: नमो घाट की जमीन धंसी, पर्यटकों में हड़कंप

वाराणसी: पीएम की महत्वाकांक्षी परियोजना नमो घाट फेज-2 पर बुधवार की शाम अचानक बड़ी घटना होते-होते बच गई. भीड- भीड के बीच करीब 20 फीट लंबी और चौड़ी जमीन अचानक धंस गई. इससे फास्ट फूड की एक दुकान गिर गई. अचानक फर्श धंसने से घाट पर हड़कंप मच गया.आसपास के दुकानदार और घाट पर मौजूद पर्यटकों में भगदड मच गई.

जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां सुंदरपुर निवासी विशाल कुमार की रेंटल फास्टफूड की दुकान है. घटना के समय दुकान पर विशाल के साथ ही उसका छोटा भाई अविरल और दो स्टाफ मौजूद रहे. दुकान के बाहर टेबल-कुर्सी पर कुछ ग्राहक भी बैठे थे. फर्श धंसने के साथ ही सभी पांच के फिट गड्ढे में चले गए. पहले तो कोई कुछ समझ ही नहीं पाया. बाद में पता चला कि जमीन धंस गई है. इसकी वजह से दुकान गिर गई. साथ ही गड्ढे में समाए लोगों को बाहर निकाला गया. अचानक हुए हादसे से सब घबरा गए.

दो लोग मामूली चोटिल, मिट्टी धंसने से हुआ हादसा

इस घटना में गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. हालांकि, दो लोगों को मामूली चोट आई और विशाल की दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. यहां पर नीचे पानी के रिसाव के कारण मिट्टी धंसने की बात सामने आ रही है. करीब ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंचे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमन राय ने कार्यदायी एजेंसी से बात की और समस्या का समाधान करने को कहा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल तत्काल इसके मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं. सवाल भी उठ रहे हैं कि हाल ही में करोड़ों रुपए खर्च करके बनाए गए घाट का हिस्सा इतना जल्दी धंसा तो धंसा कैसे? इस प्रकरण में नगर आयुक्त जांच की बात कह रहा है. वाराणसी स्मार्ट सिटी में काशी के सबसे बड़े घाट के रूप में नमो घाट को विकसित किया है. करीब 1 किलोमीटर लंबे वह 60000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पहले इस घाट पर पर्यटकों का आना जाना होता है. इस घाट का लोकार्पण पिछले साल देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था.

ALSO READ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड रवाना, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

लापरवाही, होगी जांच

इसमें फेज वन के निर्माण में करीब 40 करोड़ और सेकंड पेज में 50 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. प्रथम चरण में इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड नामक का निर्माण संस्था ने नमो घाट का निर्माण, सूर्य नमस्कार का स्कल्पचर, शौचालय, फूड कोर्ट, प्लाजा बनाया था. सेकंड फेज में और तृतीय चरण में विसर्जन कुंड, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए मल्टीपरपज ग्राउंड, किड्स प्ले एरिया, ओपन थिएटर, वॉटर स्पोर्ट्स रैम्प कैफेटेरिया शौचालय बनाया गया था.

ALSO READ : US Tariffs: अमेरिका के टैरिफ से इन देशों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

फेज नंबर 2 में दुकान नंबर 13 का आवंटन 7 फरवरी को ही किया गया था. यहां पर चाइनीज फूड कार्ड की एक दुकान खोली गई थी. वहीं पर जमीन धंसी है. दुकान संचालक का कहना है कि नमो घाट पर मौजूद अधिकारियों की सूचना दे दी गई थी. इसके बाद भी उन्होंने गंभीरता से इसे नहीं लिया. जमीन पहले से धीरे-धीरे अंदर जा रही थी, जिससे डर का माहौल बना रहा था. अचानक पूरी जमीन बैठ जाएगी, हमें नहीं पता था.

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि नमो घाट फेज 2 के एक हिस्से के धंसने की जांच कराई जाएगी. निर्माण करने वाली कंपनी को इसकी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. जहां भी लापरवाही होगी और जो भी दोषी होगा, उस पर एक्शन होगा.