वाराणसी: आवास, जमीन के लिए वनवासियों ने राजातालाब तहसील घेरा, जमाया डेरा

एक दिन पहले पालतू जानवरों और बाल-बच्चों समेत डीएम कार्यालय के पास किया था प्रदर्शन

0

वाराणसी के राजातालाब तहसील पर शुक्रवार को आवास और जमीन की मांग को लेकर मिर्जामुराद क्षेत्र के शिवरामपुर के बनवासियों ने बड़ी संख्या में राजातालाब तहसील को घेर लिया. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. उन्होंने वहीं डेरा जमा लिया और नारेबाजी करने लगे तो पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. बाद में वनवासियों ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

Also Read: बनारस के युवाओं से 85 लाख की ठगी करनेवाली महिला जालसाज लखनऊ में गिरफ्तार

गौरतलब है कि यही बनवासी एक दिन पहले गुरूवार को डीएम कार्यालय के बाहर अपने पालतू जानवरों, बाल बच्चों समेत पहुंच गये थे. बाद में ज्ञापन लिया और उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया तब वह लौटे थे.

तहसीलदार कक्ष के बाहर महिलाएं लगीं खाना बनाने

वनवासी डेरा-डंडा लेकर जब तहसील पहुंचे तो इन्हें देख खलबली मच गयी. विरोध प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने तहसीलदार कक्ष के सामने डेरा जमा लिया. कहाकि जबतक हमें छत नही मिल जाती हमलोग तहसील की छत के नीचे रहेंगे. वहीं कक्ष के सामने ही आग जलाकर खाना पकाने की तैयारी करने लगे. यह देख तहसीलदार ने फोर्स बुलवा ली. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी समझाया. उनका ज्ञापन लेने के बाद फिर आश्वासन दिया तब वह माने. इसके बाद किसी तरह उन्हें बाहर निकाला जा सका. शिवरामपुर के इन मुसहरों का कहना था कि उनके नाम से गांव में एक इंच भी भूमि और आवास भी नहीं है. जिस बंजर भूमि पर वह रहते हैं वहां से ग्राम प्रधान बेदखल करना चाहते हैं. इस बारे में तहसीलदार राजातालाब विपिन कुमार ने बताया कि शिवरामपुर के बनवासियों ने मांग पत्र दिया है. बनवासियों ने अपने लिए आवास और भूमि आवंटन की मांग की है. धरना, प्रदर्शन में दिनेश, पूनम, राजेंद्र, आरती देवी, मोतीलाल, सरोज देवी, उर्मिला, ललित, रामवती, गुड्डी, मंगरु, आशा देवी, सीता, मनोज, कलावती, नारद, सुनीता, नागेंद्र, राधा देवी, कैलाश, शशि कला, संजय, रेनू, मंजे ,नगीना, रामचंद्र लाल कुमार, राजेंद्र, सोनी, रीना प्रकाश, चमेला, दुलारी आदि रहीं.

लेखपालों के व्यवहार से नाराज वकीलों ने भी खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

उधर, लेखपालों के व्यवहार से नाराज राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने नारेबाजी के साथ धरना-प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार कर दिया. इधर, वनवासियों से प्रशासन किसी तरह मुक्त हो पाया था कि वकील आपे से बाहर हो गये. वकील लेखापालों के व्यवहार से पहले से नाराज हैं और वह इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों से भी कार्य बहिष्कार कर चुके हैं. वकीलों के विरोध के चलते कई न्यायालय ठीक से नहीं चल पा रहे हैं. पिछले दिनों उप जिलाधिकारी राजातालाब और तहसीलदार ने भी इस मामले में लेखपालों को उचित व्यवहार करने की नसीहत दी थी. लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष मानसिंह ने कहा कि लेखपाल अधिवक्ताओं के साथ हर वक्त जन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं और भविष्य में भी रहेंगे. धरना-प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वजीत भारद्वाज, सुनील सिंह, नंदकिशोर सिंह पटेल, छेदी यादव, प्रदीप सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, चंचल कुमार, गौरव उपाध्याय, सूरज सिंह, नागेश कुमार आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More