वाराणसी: फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर एक लाख की लूट, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

लूट की घटना को नकाबपोश तीन बदमाशों ने दिया अंजाम

0

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूडीह में रिंग रोड से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार को बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर बैग लूट लिया. बैग में वसूली के एक लाख तीन हजार रुपये, टैबलेट आदि थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. इस दौरान पैर में गोली लगने के बावजूद फाइनेंस कर्मी ने अपनी बाइक से पीछा किया लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो गये. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल फाइनेंस कर्मी को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया. घायल फाइनेंस कर्मी योगेश कुमार यादव भदोही के औराई थाना क्षेत्र के उपरौत का निवासी बताया गया. पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी खंगालने में जुट गयी है.

बाइक नहीं रोकने पर मारी गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडसंड बैंक से संचालित भारत फाइनेंसिंग इंकल्यूजिंग लिमिटेड के शिवपुर के बसही स्थित विश्वनाथपुरी कालोनी के सर्किल आफिस में तैनात कलेक्शन एजेंट योगेश कुमार यादव पुत्र लक्ष्मी नारायण यादव आज सुबह आठ बजे के करीब अपने निर्गत क्षेत्र में वसूली करने के लिए आया था. कानूडीह, जयपार और सरसवा से कुल मिलाकर एक लाख तीन हजार रुपए की वसूली करते हुए कानूडीह की शाखा पर अपने सीनियर मैनेजर के पास जा रहा था जहां महिला समूह की बैठक चल रही थी. बैठक में लगभग 45 महिलाएं शामिल थीं.

योगेश अपनी बाइक यूपी66 aj 3077 से शिवपुर रिंग रोड की तरफ पहुंचा था कि थोड़ी ही दूरी पर महात्मा गांधी आदर्श हाईस्कूल के गेट के सामने पहले से घात लगाए एक बाइक से तीन लुटेरे अपने मुंह पर गमछा बाधकर खड़े थे. पास आते ही लुटेरों ने रुकने के लिए हाथ से इशारा किया लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी. इस पर एक बदमाश ने बाइक के हैंडल को पकड़कर रोक लिया और असलहे से योगेश के दाहिने पैर में गोली मार कर और पीठ पर टंगे बैग को लूट लिया. उसमें एक लाख तीन हजार रुपये और एक टैबलेट था. घटना में योगेश कुमार यादव के जांघ और घुटने में छर्रे लगे.

Also Read: अंबाला में रिश्ते हुए तार-तार, मौत के घाट उतारा बड़े भाई ने छोटे का परिवार..

गोली लगने के बाद भी किया पीछा

गोली लगने और खून गिरने के बावजूद फाइनेंस कर्मी योगेश यादव अपनी बाइक से लुटेरों का पीछा करते हुए लालपुर थानाक्षेत्र के ऐढे गांव तक गया लेकिन चकमा देकर बदमाश मौके से भाग गए. उधर पीड़ित ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी. सूचना के बाद ज्वाइंट सीपी डॉक्टर एजिलरसन, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना, एडीसीपी वरूणा जोन टी सरवन, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक लालपुर राजकुमार, प्रभारी निरीक्षक शिवपुर उदयवीर सिंह चादमारी चौकी प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की निरीक्षण करते हुए घायल का इलाज कराने हेतु डीडीयू हास्पिटल में भर्ती करवाया. ज्वाइंट सीपी ने बताया की घटना के खुलासे के लिए जिले की क्राईम ब्रांच समेत विभिन्न टीम लगा दी गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More