Varanasi : बच्चों के विवाद में बड़े भिड़े, बुजुर्ग की मौत

चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा में हुई घटना, पुलिस ने मौत की वजह बताया हार्ट अटैक

0

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को बच्चों के विवाद के बाद बड़ों की लड़ाई में 60 वर्षीय बुजुर्ग लालजी राजभर की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चोलापुर इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह का कहना है कि लालजी राजभर पहले से लकवाग्रस्त थे. मारपीट में नोकझोंक के दौरान हृदयगति रूकने से उनकी मौत हुई. फिलहाल इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से थाने में तहरीर नही दी गई है.

Also Read :  Cricket: त्रिपुंड लगाए चुटियाधारी बटुकों ने मैदान में लगाए चौके, छक्के

जानकारी के अनुसार लालजी राजभर और पड़ोसियों के बच्चों में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी. इसकी जानकारी पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. इसी दौरान लकवाग्रस्त लालजी राजभर भी पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे. तभी धक्कामुक्की होने लगी. इसी बीच लालजी को दौरा पड़ा और वहीं मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद परिजनों ने मौखिक रूप से हत्या का आरोप लगाया. लालजी की मौत के बाद दूसरे पक्ष के हमलावर भाग निकले. लालजी के दो बेटे अच्छेलाल और प्रकाश राजभर पलम्बर का काम करते हैं.

दिनदहाड़े महिला का पर्स लूटकर भागे बाइक सवार बदमाश

चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार बाजार में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने राह चलती महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. अचानक हुई इस घटना से महिला को सदमा लगा और वह आधे घंटे बेहोश रही. नियार गांव के अखिलेश मौर्या की पत्नी विभा अपने घर से नियार बाजार आभूषण की खरीदारी करने आई थी. इस दौरान विभा नियार के ग्राम प्रधान धीरेंद्र मौर्य की बीज की दुकान पर कागज प्रमाणित कराने पहुंची थी. दुकान से लौटते समय चंद कदम आगे ही बढ़ी तभी बाइक सवार बदमाश आये और महिला का पर्स लूटने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने पर्स को जोर से पकड़ लिया था. आखिरकार बदमाश ने झटके से बैग खींचा और दोनों भाग निकले. घटना के बाद महिला बेहोश हो गई, उसे ग्राम प्रधान के घर ले जाकर इलाज कराया गया. होश आने पर महिला ने बताया कि उसके पर्स में दस हजार रूपये और कागजात थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More