अरे ! जमातियों से भी खतरनाक निकला ये दवा कारोबारी…
दवा कारोबारी के संपर्क में आने वाले अभी तक 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जैसे-जैसे कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, लोग दवा कारोबारी को कोस रहे हैं। दवा कारोबारी के संपर्क में आने वाले अभी तक 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मतलब कुल संक्रमित लोगों का बीस फीसदी हिस्सा अकेले दवा कारोबारी के संपर्क में आने की वजह से हुआ है। माना जा रहा है कि ये संक्रमित लोगों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है।
जमातियों से भी खतरनाक निकला दवा कारोबारी-
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकले तब्लीगी जमात के लोगों को कोरोना का बड़ा कारण बताया गया। मरकज से निकले जमाती देश के अलग-अलग हिस्से में पहुंचे और वहां कोरोना कैरियर का काम किया। बनारस में भी कोरोना पीड़ित जमाती पकड़े गए। लेकिन यहां पर कोरोना को रफ्तार देने का असल काम किया सप्तसागर मंडी के दवा कारोबारी ने। कहा जा रहा है कि यूरोप के देशों से यात्रा करने के बाद 3 जनवरी को दवा कारोबारी वापस लौटा था। इसके बाद से वह दवा मंडी में लगातार जा रहा था। यही नहीं लॉकडाउन में भी वह लोगों के बीच राहत सामग्री बांट रहा था। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान तबीयत नासाज होने के बाद वह किसी प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करा रहा था। इस बीच जब हालत ज्यादा बिगड़ी तो उसने कोरोना टेस्ट कराया।
लोगों के बीच बंटता रहा मट्ठा-
दवा कारोबारी को जमातियों से खतरनाक यूं ही नहीं कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कोरोना टेस्ट कराने के बाद भी वह लोगों में राहत सामग्री बांट रहा था। जबकि उसे घर में रहने के निर्देश दिए गए थे। दवा कारोबारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक दवा कारोबारी पुलिसवालों के बीच मट्ठा बांट रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने दवा कारोबारी के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
बिहार तक पहुंच सकता है संक्रमण-
अभी तक दवा कारोबारी के संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या 12 तक पहुंच गई है। इसमें 4 लोग उसके परिवार के सदस्य हैं, जबकि अन्य उसकी दुकान पर काम करने वाले लीग और सप्लायर हैं। बताया जा रहा है कि महमूरगंज निवासी एक शख्स ने दवा कारोबारी से माल लेने के बाद उसे बिहार के कुछ जिलों में सप्लाई किया था। कोरोना जांच में ये शख्स भी पॉजिटीव पाया गया है। इस खबर के बाद बिहार के व्यापारियों में भी हड़कंप की स्थिति है।
यह भी पढ़ें: बनारस में 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ इतनी मिलेगी छूट
यह भी पढ़ें: बेजोड़ हैं बनारस के डॉक्टर साहब, क्लिनिक को बना दिया ‘मददघर’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]