वाराणसी : गंगा किनारे इस गांव में तैयार हो रहा हेलीपोर्ट, ये है खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डोमरी गांव में 2 सितम्बर 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन चौपाल में हेलीपोर्ट की सौगात का ऐलान किया था। अब यह ऐलान हकीकत का रूप लेने को तैयार है और जल्द ही इसे वाराणसी के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
पीएम मोदी ने गोद लिया गांव-
पर्यटन के दृष्टिकोण से डोमरी गांव को यह हेलीपोर्ट गांगा किनारे होने की वजह से मिली है। गंगा तट से 500 मीटर की दूरी पर 12 बीघे में यह गांव फैला हुआ है।
यहां पर्यटन विभाग द्वारा हेलीपोर्ट का काम शुरू किया गया। 23 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत पीएम मोदी ने इस गांव को गोद लिया था। तब से गांव में विकास की बयार बहने लगी।
जुलाई से शुरू होगी सेवा-
पर्यटन विभाग ने यह कार्य पीडब्ल्यूडी को सौंपा है। इस कार्य को पीडब्ल्यूडी एक कार्यदायी संस्था से करवा रही है। इस समय हेलीपोर्ट का कार्य तेजी से चल रहा है।
कांट्रेक्टर जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि जुलाई माह तक यह हेलीपोर्ट शूरू हो जाएगा।
एक बार में दो हेलीकॉप्टर हो सकेंगे लैंड-
जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस हेलीपोर्ट पर दो हेलीपैड बन रहे है। यहां दो हेलीकाप्टर एक बार में उड़ान और लैंडिंग कर सकेंगे। इस हेलीपोर्ट पर 12 सीटर हेलीकॉप्टर आसानी से उतर सकेंगे। साथ ही इसमें एक एटीसी की बिल्डिंग और यात्री लाउंज भी प्रस्तावित है।
जितेंद्र ने जानकारी दी कि जमीन पर कुछ इंक्रोचमेंट भी है उसे हटवाने के लिए शासन से कह दिया गया है। इसके अलावा इस जमीन पर हरे पेड़ बहुत हैं उन्हें हटवाने के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई है।
यह भी पढ़ें: ट्रक में जा घुसी बस, 8 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: जयाप्रदा पर SP नेता की अभद्र टिप्पणी – अब रंगीन हो जाएंगी रामपुर की शामें
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)