वाराणसीः अवसादग्रस्त महिला ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
राजातालाब थाना क्षेत्र के इटही मरूई गांव की घटना, परिवार में मचा कोहराम
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के इटही मरूई गांव में गुरुवार की दोपहर 26 वर्षीया लाडो नामक महिला ने सीलिंग पंखा के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है. लेकिन परिवारवालों के मुताबिक वह अक्सर बीमार रहती थी. परिवारवाले उसका इलाज करा रहे थे. लेकिन अक्सर बीमारी के कारण वह अवसादग्रस्त हो गई थी.
Also Read: युवती को धमका कर किया दुष्कर्म, फिर सोशल मीडिया पर कर दिया अश्लील वीडियो वायरल
सम्भवतः डिप्रेशन में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल की जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना पर मायकेवाले भी पहुंचे.
पांच साल पहले हुई थी शादी, एक है बेटा
इटही मरूई गांव के आशु तिवारी की शादी मेहदीगंज की लाडो से पांच साल पहले ही हुई थी. दोनों से करीब चार साल का बेटा बच्चू हैं. पति ने बताया कि बेटा बीमार था, इसलिए उसे लेकर दवा दिलाने गये. उसे दवा दिलाकर लौटे तो काम पर चला गया. बाद में जब काम से लौटे तो देखा कि कमरे में पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है. इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, परिवार और आसपास के लोग जुटे. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस घटना के बाद पति का हाल बेहाल है. बेटा बच्चू और सास रूक्मिणी का रो-रोकर बुरा हाल है. आशु तिवारी ने बताया कि उसके शादी के 5 साल हुए थे. पत्नी अक्सर बीमार रहती थी. लेकिन वह बीमारी से परेशान हो गई थी. वह बार-बार कहती थी कि अब नहीं बचूंगी. लगता है इसी अवसाद के कारण पत्नी ने खुदकुशी कर ली. सूचना पर मेहदीगंज निवासी लाडो के नाना अशोक दुबे पहुंचे.