वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में बुधवार की रात रिश्तेदार के घर आये 25 वर्षीय युवक करन पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से पहले युवक ने शराब पी ली थी. आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में छत से गिरकर उसकी मौत हो गई.
Also Read: Varanasi: बंद मकानों को बनाते थे निशाना, दो शातिर चोर चढ़े हत्थे
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव निवासी जगदीश पटेल का पुत्र करन पटेल पत्नी बंदना के साथ अपने बुआ की लड़की मौसम पटेल पत्नी राजेंद्र पटेल के घमहापुर स्थित घर पर आयोजित बरही के कार्यक्रम में आया था.
शराब पीने के बाद पत्नी से की थी मारपीट
ग्राम प्रधान हंसलाल साहनी ने बताया कि बुधवार को राजेंद्र के घर बरही कार्यक्रम समाप्त होने के बाद करन शराब पी थी. इसके बाद पत्नी बंदना के साथ मारपीट किया. बाद में वह छत पर सोने चला गया. इसी दौरान वह नशे की हालत में छत से गिर पड़ा. छत पर रेलिंग नही लगी थी. पड़ोसियों ने जब गिरने के आवाज सुनी तो राजेंद्र के घरवालों को सूचित किया. आनन-फानन में उसे कोटवा स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिश्तेदारों ने उसके मौत की सूचना करन पटेल के परिवारवालों को दी. कुछ देर के बाद करन के पिता जगदीश पटेल व मां घमहापुर पहुंची. दोनों रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाने लगे. थाना प्रभारी प्रवीण पांडेय और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भाई को मैसेज करने के बाद अधिवक्ता लापता, बाइक बरामद
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लखनपुर भुल्लनपुर निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल बुधवार दोपहर संदिग्ध हालात में लापता हो गए. फुलवरिया क्रॉसिंग के पास से उनकी बाइक मिली है. उनका मोबाइल स्विच आफ है. इस मामले में परिवारवालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि सुरेंद्र पटेल कचहरी से घर के लिए निकले. बड़े भाई राजेंद्र पटेल ने बताया कि दोपहर 1.29 बजे सुरेंद्र का मैसेज उनके मोबाइल पर आया था कि बचाओ मैं गेट नंबर 4 पर हूं. उन्होंने मैसेज देर से देखा तो फुलवारिया क्रॉसिंग के पास पहुंचे. वहां सुरेंद्र की बाइक मिली. आसपास झाड़ियों में खोजबीन की गई, लेकिन उनका पता नहीं चला. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है. इस बीच मंडुवाडीह थाने की पुलिस भी फुलवरिया पहुंची और छानबीन की. देर शाम एसीपी भी थाने पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है.