वाराणसी में बदमाशों की होगी घेराबंदी, अपराध के 42 हाटस्पाट.. वरुणा जोन के दायरे में शामिल
वरुणा जोन में अपराध करने के बाद बदमाशों के लिए भागना मुश्किल होगा. अपराधियों की घेराबंदी के लिए पुलिस अधिकारियों ने 42 हाटस्पाट प्वाइंट चिह्नित किए हैं. हाटस्पाट का निर्धारण जोन के 10 थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं, क्राइम सीन के आधार पर हुआ है. रणनीति है कि हाटस्पाट पर निगरानी रहेगी तो घटनाएं रुकेंगी व वारदात हुआ भी तो घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचना आसान हो जाएगा.
जहां रात 11 बजे से तड़के चार बजे तक सड़क पर होगी फोर्स वरुणा जोन में चिह्नित 42 प्वाइंट पर पुलिस रात 11 बजे मोचां संभालेगी और तड़के तीन बजे तक मौजूद रहेगी. बाइक से स्टंट करने वाले, तीन सवारी, सड़क किनारे कार खड़ी कर शराब पीने वाले पुलिस के निशाने पर होंगे.
पुलिस से उलझना पड़ेगा भारी
हाटस्पाट प्वाइंट का रोडमैप कुछ ऐसा है, कि किसी ने पुलिस से उलझने की कोशिश की तो सफल नहीं हो पाएगा. वरुणा जोन के थाने के अंतर्गत केंट, चौबेपुर, चोलापुर, लालपुर पांडेयपुर, लोहता, मंडुवाडीह, पर्यटक, रोहनिया, सारनाथ और शिवपुर सम्मिलित हैं.
BHU : नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में आवंटन की प्रक्रिया शुरू
अनुपस्थित पुलिसकर्मी होंगे निलंबित
वहीं पुलिस की रणनीति अपराध न होने देने की है. पूर्व की घटनाओं पर होमवर्क कर प्वाइंट बनाए गए है. पब्लिक को रोड पर पुलिस दिखेगी, तो उनमें सुरक्षा का भाव होगा. पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंचे और मौजूद रहे इसे सुनिश्चित कराएंगे निरीक्षण में अनुपस्थित पुलिसकर्मी निलंबित होंगे.
बता दें पुलिस द्वारा उपयोग किए जाने वाले सामान्य अपराध रोकथाम में से एक सामुदायिक पुलिसिंग का उपयोग है, जहां शामिल समुदाय अपनी भूमिका निभाते हैं और पुलिस अपनी भूमिका निभाती है.