Varanasi Crime : न्यू ईयर पार्टी में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जातिगत टिप्पणी बनी वजह
लालपुर ताड़ीखाने के पास लान में सुरक्षाकर्मी ने की तीन फायरिंग
Varanasi Crime : वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे के पास स्थित एक लॉन में रविवार की रात न्यू ईयर की पार्टी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह (36 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि जातिगत टिप्पणी से सुरक्षाकर्मी नाराज हो गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मी और वकील के कहासूनी हो गई. इस बीच सुरक्षाकर्मी ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से तीन तीन राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने लंका थाना क्षेत्र के नगवा के निवासी हरदेंदु त्रिपाठी नामक सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read : New year के पहले दिन श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब
आरोपित सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार ताड़ीखाना तिराहा के पास गौरव सिंह के लॉन में नदेसर निवासी एडवोकेट राघवेंद्र सिंह अपने दोस्तों और कर्मचारियों के साथ नववर्ष की पार्टी कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्टी में शामिल गौरव सिंह के मकान का सुरक्षाकर्मी और नगवा निवासी हरदेंदु शेखर त्रिपाठी भी मौजूद था. आरोप है कि राघवेंद्र सिंह ने जातिगत टिप्पणी कर दी. इसके बाद सुरक्षाकर्मी से बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि गोली चल गई. घटना के बाद वहां मौजूद लोग घायल अधिवक्ता को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गये, यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृत अधिवक्ता के परिवारवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरु्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने लान में घटना के दौरान के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है