वाराणसी में कोरोना का कहर जारी, लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
कोरोना काल में हर ओर दहशत का माहौल है। उत्तर प्रदेश में आए दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच भगवान शिव की नगरी वाराणसी भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जुटा है।
यहां भी कोरोना कहर ढाह रहा है। शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार सुबह तक के बीच 12 नए कोरोना संक्रमितों की रिपार्ट पॉजिटिव आई है।
कुल मरीजों की संख्या 1834-
बीएचयू लैब से प्राप्त 133 रिपोर्ट में से 12 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,834 हो गया है।
जबकि 788 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,008 है। जबकि 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
ऐसा है पूरे प्रदेश का हाल-
बता दें कि पूरे प्रदेश में 58,104 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। वहीं अब तक 35,803 ठीक हो चुके है और 1,289 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : मास्क न लगाने पर पुलिस ने वसूला जुर्माना
यह भी पढ़ें: वाराणसी : नहीं खुले मंदिरों के दरवाजे, भक्तों को करना पड़ेगा इंतजार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)