कोरोना संकट के बीच वाराणसी में 28 चिकित्सा प्रभारियों ने दिया इस्तीफा, क्या है गुस्से की वजह ?

0

कोरोना काल में जब वाराणसी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को कंधे से कंधा मिला कर चलने की जरूरत है तब दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में लगे हुए हैं। बुधवार को कोरोना पीड़ित एडिशनल सीएमओ जंग बहादुर की मौत के बाद 28 सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

सभी चिकित्सा अधिकारियों का यह आरोप था कि जिला प्रशासन बेवजह उनके ऊपर दबाव डाल रहा है, जिससे वो मानसिक रूप से परेशान हैं। ऐसे में कार्य कर पाना मुश्किल है। फिलहाल चिकित्सा प्रभारियों के इस कदम से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

क्यों गुस्से में हैं चिकित्सा प्रभारी ?-

बीते सात अगस्त को विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ देवश चतुर्वेदी और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा विभाग की सभी चिकित्सा प्रभारियों संग बैठक की थी और मरीजों की सुविधाओं पर चर्चा भी की थी। इस बैठक में एडिशनल सीएमओ जंगबहादुर गैरमौजूद थे।

ऐसे में अधिकारी द्वय ने सीएमओ वीबी सिंह से स्पष्ट निर्देश दे दिया कि एडिशनल सीएमओ की तैनाती कोविड सेंटर में लगाएं और साथ ही इनसे स्पष्टीकरण भी मांगे कि बैठक में क्यों नहीं उपस्थित हुए। इसी बात को लेकर सभी चिकित्सक नाराज चल रहे थे।

इस बीच बुधवार को एडिशनल सीएमओ के निधन के बाद जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी प्रभारी आक्रोशित हो गए और सीधं दुर्गाकुंड स्थित सीएमओ कार्यालय जा पहुंचे। वहां जाकर सभी ने प्रभारी पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया।

सीएमओ ने चिकित्सा प्रभारियों के साथ की बैठक-

चिकित्सा प्रभारियों ने आरोप लगाया की जिला प्रशासन के अधिकारियों की धमकी के बाद ही जंगबहादुर को सदमा लगा और उनकी जान चली गई। हालांकि उन्होंने आश्वासन भी दिया कि बतौर चिकित्सक सभी काम करते रहेंगे।

इसके अलावा आरोप लगाया कि कोरोना जैसी महामारी में ड्यूटी करने के बाद भी हम सभी चिकित्सकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस घटना के बाद देर शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्हें ये आश्वासन दिया की वो अपना काम पहले की तरह करेंगे। उनके ऊपर किसी तरह का दवाब नहीं डाला जायेगा।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : मास्क ना पहनने पर रोका तो पुलिस से भिड़ीं ‘अकड़ू मैडम’, बीच सड़क किया हंगामा

यह भी पढ़ें: पत्रकार राजेश मिश्रा के सनसनीखेज हत्याकांड का इनामी बदमाश गिरफ्तार, STF ने वाराणसी में दबोचा

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More