घूस लेते कैमरे में कैद हुआ सिपाही, SSP ने भेजा जेल
तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस थानों में भ्रष्टाचार के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस थानों में इंसाफ देने के बदले पीड़ितों से पैसे की डिमांड की जा रही है। ताजा मामला वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर पुलिस थाने से जुड़ा है।
यहां पर एक युवक को छोड़ने के एवज में पांच हजार रुपए घूस मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करवाया और जेल भेज दिया।
हिरासत से छोड़ने के एवज में सिपाही मांग रहा था घूस-
पीड़ित रामअवध प्रजापति का आरोप है कि किन्हीं कारणों से स्थानीय पुलिस ने उसके छोटे भाई को हिरासत में ले लिया था। सूचना मिलने पर वह थाने पहुंचा तो पुलिस पहले उसके भाई को छोड़ने में हीलाहवाली करने लगी। कुछ देर बाद उससे बीस हजार रुपए की डिमांड की गई।
जैसे-तैसे मामला पांच हजार रुपए पर तय हुआ। पीड़ित का आरोप है कि पैसे की मांग थाने में ही तैनात सिपाही अवधेश पाल ने की थी। पैसे देने के दौरान रामअवध ने सिपाही का वीडियो बना लिया। उसने वीडियो को पुलिस अधिकारियों को ट्वीट करते हुए मीडिया में वायरल कर दिया।
जिस थाने में कर रहा था ड्यूटी, वहीं दर्ज हुआ केस-
घूसखोरी के इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ कैंट को जांच सौंपी। जांच के दौरान सिपाही पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज करने का आदेश दिया। एसएसपी के आदेश पर आरोपी सिपाही के खिलाफ न सिर्फ केस दर्ज किया गया बल्कि उसे जेल भी भेजा गया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : जब मडंलीय अस्पताल में बजने में लगा फायर अलॉर्म, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: वाराणसी: प्रदूषण से बचाने की तैयारी, अब गंगा में CNG से चलेंगी नावें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]