कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बनाई रोटी, नमक लगाकर खाई
सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है और महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में वाराणसी के गिरजाघर चौराहे पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ता पूनम कुंडो के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने लकड़ी का चूल्हा बनाकर उस पर रोटियां सेकी और नमक-तेल लगाकर खाया।
महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोग महंगाई में दाल-रोटी के सहारे रहते थे पर दाल महंगी हो गई, उसके बाद सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे।
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता पूनम कुंडो ने बताया कि महांगाई ने कमर तोड़ दी है। महंगाई के आते ही किचन में इस्तेमाल होने वाली रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं।
टमाटर 80 रुपये किलो है तो भिंडी 40 रुपये किलो है। सब्जियों के दाम से मध्यमवर्गीय और गरीब की थाली में सिर्फ नमक रोटी ही बचा है।
#वाराणसी : कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में किया अनोखा प्रदर्शन
कांग्रेस के महिला कार्यकर्ता ने बीच सड़क को भट्टी जलाकर बनाई रोटियां, तेल और नमक में डुबोकर खाया
सब्जियों की तस्वीरों पर माला चढ़ाकर जताया विरोध@INCIndia
@INCUttarPradesh
#Congress pic.twitter.com/Gb4Jtyj4du— Journalist Cafe (@journalist_cafe) October 12, 2019
कार्यकर्ता ने बताया कि हम लोगों ने जनता की आवाज उठाते हुए सड़क पर ईंट का चूल्हा बनाकर रोटी पकाई और नमक-तेल लगाकर खाया है।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के 100 दिनों में जनता ने देख महंगाई का ट्रेलर
यह भी पढ़ें: टमाटर की महंगाई से जनता बेहाल, अब हरकत में आई सरकार