राहुल गांधी शाहजादा नही शहीदजादा है. परिवार ने बहाया है खून-अविनाश पांडेय

0

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव अविनाश पाण्डेय ने केन्द्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इंडिया गठबंधन समन्वय बैठक शहर के पंचायती बाग, भरत मिलाप मैदान, नाटी इमली (निकट पुलिस चौकी) में आयोजित बैठक में राहुल गांधी को शहीदजादा बताया.

Also Read : कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पलट दिया जाएगा राम मंदिर का फैसला : आचार्य प्रमोद कृष्णम

जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन

पाण्डेय ने दावा किया है कि अब तक यूपी के 38 लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जनता का खूब समर्थन मिल रहा है और जनता निस्संदेह 2024 में तानाशाही सत्ता को बेदखल कर एक लोकतांत्रिक,धर्मनिरपेक्ष सत्ता के रूप में इंडिया गठबंधन की सरकार चाहती है.

गंगा में प्रदूषण दूर करने पर नहीं उठाया कदम

गंगा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिरकार प्रधानमंत्री के नमामी गंगा और मां गंगा के प्रति लगाव का सच यही है कि केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने गंगा को देश की सबसे प्रदूषित नदी बताया है. वहीं भाजपा के राज्य सभा सासंद सुभाष चंद्रा की कंपनी से लेकर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के ऊपर 1600 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया. आगे कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने एक जनहित मामले के दौरान यह बताया था. वहीं वाराणसी में गोद लिये गांवों के कथित विकास का सच ग्रामीण जनता देख रही है जिसके खिलाफ एक जून को ईवीएम पर अपना अंगुली दबाकर प्रधानमंत्री को जवाब देगी.

परिवार के सदस्य हुए हैं शहीद

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी के ऊपर शहजादा कहकर तंज कसने वाले जान जाए कि वह ‘शहीदजादा’ हैं, जिनके पिता और दादी का खून इस देश के लिए शहीद बहा है. उन्‍होंने कहा कि देश का 83 प्रतिशत युवा आज बेरोजगार है, जहां यूपी पेपर लीक प्रदेश बन चुका है. वहीं 32 किसान प्रतिदिन आत्महत्या कर रहा, महिलाओं के सम्मान में आज दुनिया के सामने भारत की छवि गिरी है.

इनकी रही उपस्थिति

प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रयाग जोन मीडिया कोआर्डिनेटर-प्रवक्ता संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, पंकज सोनकर,चन्द्र प्रकाश,विकास कौण्डिल्य आदि मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More