वाराणसी कमिश्नरेट : तीन इंस्पेक्टरों व एक दरोगा का कार्यक्षेत्र बदला
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बुधवार को तीन इंस्पेक्टरों और एक दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. पुलिस कमिश्नर के साइबर सेल प्रभारी रहे राजेश सिंह का एक ही जिले में तीन साल की तैनाती का समय पूरा होने पर उनका गैर जनपद तबादला कर दिया गया. उनकी जगह आदमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रहे अजीत कुमार वर्मा को प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है.
Also Read : वाराणसी में पुलिस अधिकारी पर अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने का आरोप, अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से की शिकायत
पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सोनकर को प्रभारी आदमपुर बनाया गया है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच के दरोगा मनीष कुमार मिश्र को प्रभारी एसओजी बनाया गया है। जानकारों की मानें तो जिले में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. सम्बंधित थानेदार इस पर लगाम नही लगा पा रहे हैं. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा भी आम जनमानस को अपेक्षा के अनुरूप पुलिस की सेवाएं नही मिल पा रही हैं. ऐसे में अभी कुछ और थानेदारों पर गाज गिर सकती है.