वाराणसी में सीएम योगी, परखेंगे विकास कार्यों की हकीकत, जानें पूरा कार्यक्रम…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। रविवार को अयोध्या में समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
वाराणसी में सीएम योगी रात्रि विश्राम करेंगे। आठ फरवरी को मुख्यमंत्री जिलेवार एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे हेलीकाप्टर से अयोध्या से सीधे सेवापुरी ब्लॉक के अमीनी गांव में लैंड करेंगे।
प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम पंचायत भवन परिसर में आरोग्य और स्वच्छता मेला का शुभारंभ करेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेंगे। फिर पंचायत भवन सचिवालय परिसर में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़े 42 स्टॉल देखेंगे।
वह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और प्रगतिशील किसानों से संवाद भी करेंगे। लगभग 1 घंटे गांव में रहने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचकर 2 घंटे विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
फिर शाम को 7:00 बजे के लगभग निर्माणाधीन परियोजनाओं का हाल जानने निकलेंगे। इस दौरान कैण्ट पड़ाव फोरलेन, कज्जाकपुरा फ्लाईओवर और खिड़कियांघाट पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। फिर अंत में व काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे।
जिसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे और अगले दिन गाजीपुर आजमगढ़ सुल्तानपुर जिलों में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कार्य के निरीक्षण के लिए निकल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कॉलेज के चेयरमैन को छेड़खानी करना पड़ा महंगा, परिजनों ने जमकर की पिटाई, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड से सम्मानित हुए वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)