काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात दारोगा की मौत | Banaras Bulletin | varanasi news

बनारस को मिला 27 वां पुलिस थाना

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

बनारस को मिला 27 वां पुलिस थाना
सिंधौरा में पड़ी नए पुलिस थाने की नींव
लोगों को मिलेगी राहत

वीओ– वाराणसी में आज एक और पुलिस थाने की नींव पड़ गई है। सिंधौरा में बनने वाला थाना बनारास का 27 वां पुलिस स्टेशन होगा। पिण्डरा तहसील क्षेत्र के सिंधोरा बाजार में कप्तान प्रभाकर चौधरी और पिण्डरा विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह ने नए थाने का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान कप्तान ने बताया की इस थाना को बनाने के लिए स्थानीय लोग का बहुत योगदान रहा है जिसके लिए मै सभी को धन्यवाद देता हूँ। वहीँ दूसरी ओर विधायक अवधेश सिंह ने बताया की फूलपुर थाना यहाँ से काफी दूर था जिसके वजह से लोगो को काफी कठिनाई होती थी । लोगो ने कई बार कहा जिसके बाद हमने सिंधोरा में थाना बनवाने का संकल्प लिया क्योकि यह वाराणसी जिले का ऐसा हिस्सा है जो जौनपुर बार्डर से लगता है इस लिए यहाँ थाना बनवाना सुनिश्चित किया गया।शिलान्यास के दौरान विधायक और कप्तान ने वृच्छा रोपण भी किया।

बाइट- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

बाइट- अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक

स्टोरी-2

खुल गया बाबा विश्वनाथ का दरबार
सुबह से लगा रहा मंदिर के बाहर दर्शन
बगैर मास्क वालों को नहीं मिली इंट्री

वीओ–धार्मिक नगरी काशी में मंगलवार में देवालयों के कपाट खुल गए हैं। द्वादश ज्योतिलिंर्गों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दरवाजे मंगला आरती के बाद आम भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। ढाई महीनें बाद भक्त अपने आराध्य के दर्शन के बाद बेहद खुश हैं। भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजरी लगा रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 21 मार्च को काशी विश्वनाथ मन्दिर को आम भक्तों के लिए बन्द कर दिया गया था। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन पूजा की शुरूआत भी हो गई है। बाबा के दर्शन के लिए सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्त लाइन में लगे रहे। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक विशाल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले दो बार हाथों को सैनिटाइज करना आवश्यक होगा। एक बार में मंदिर परिसर में 5 श्रद्धालु ही उपस्थित होंगे। किसी भी विग्रह प्रतिमा या घंटी को छूना प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालु गेट नंबर 4 के पांचो पांडव प्रवेश द्वार से प्रवेश करते हुए बद्रीनाथ प्रवेश द्वार से मंदिर तक जाएंगे।

बाइट- श्रद्धालु

स्टोरी-3 

सिगरा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
भतीजे के बर्थडे के पहले चाचा ने लगाई फांसी
हादसे के बाद परिवार में पसरा मातम

वीओ–शहर के सिगरा थाना अंतर्गत चंदवा छित्तूपुर, हरि नगर कॉलोनी के पास एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजन जब उसे जगाने पहुंचे तो कमरे में उसका शव पंखे से लटक रहा था। मृतक के परिजनों के अनुसार आज उसके भतीजे का जन्मदिन था और कल रात मे ही वह भतीजे के लिए कपड़ा और खिलौना लेकर आया था। फिलहाल युवक के इस कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सिगरा थाना अंतर्गत चंदवा छित्तूपुर, हरि नगर कॉलोनी में रहने वाले कमलेश सिंह कि लल्लापुरा में नमकीन की दुकान है। इस दुकान पर उसका छोटा भाई मिंकू सिंह (26) भी बैठता है। कमलेश ने बताया कि आज सुबह जब आठ बजा और दुकान जाने का टाइम हुआ पर मिंकू अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो हमने उसे जाकर आवाज़ लगायी पर दरवाज़ा नहीं खुला।कमलेश ने बताया कि दरवाज़ा नहीं खुलने पर हमने तो देखा मिंकू का शव पंखे से लटक रहा है। हमने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। कमलेश ने बताया कि हमारे घर में कोई झगड़ा-लड़ाई नहीं थी। मिंकू कल बहुत खुश था और रात में मां के साथ मेरे बेटे के जन्मदिन की तैयारी के लिए मार्किट भी गया था और उसके लिए कपड़ा और गाड़ी लाया था।

स्टोरी -4 

काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात दारोगा की मौत
किडनी की बीमारी से ग्रसित थे दारोगा
मेडिकल लीव पर चल रहे थे दारोगा सरोज प्रसाद

वीओ- काशी श्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी में तैनात पुलिस विभाग के दरोगा सरोज प्रसाद यादव का कज्जाकपुरा तेलियाना स्थित न्यू सहारा हॉस्पिटल्स में देहांत हो गया। परिजनों के मुताबिक दरोगा सरोज यादव मिर्जापुर पुलिस लाइन में कार्यरत कुछ दिनों पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में उनकी तैनाती हुई थी। सरोज यादव किडनी व अन्य बीमारी से ग्रसित थे। बीमारी से ग्रसित होने के कारण अक्टूबर से ही मेडिकल लिव पर चल रहे थे। सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद परिजन ने उनको लेकर न्यू सहारा हॉस्पिटल्स पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उनको तुरंत वेंटिलेटर पर डाला। वेंटीलेटर पर डालने की आधा घंटा के बाद उनका इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। 59 वर्षीय दरोगा सरोज यादव ने आज न्यू सहारा हॉस्पिटल में सुबह 6:30 बजे अंतिम सांस ली। विभाग में होने के कारण उनकी बॉडी को पोस्मार्टम के लिए बीएचयू ले जाया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद सरोज यादव का पार्थिव शरीर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। दरोगा सरोज प्रसाद यादव रतनपुर कटेसर जिला चंदौली के रहने वाले थे।

बाइट- परिजन

स्टोरी- 5

बिहार के बीजेपी नेता का विवादित बयान
ब्राह्मण और भूमिहार जाति को लेकर दिया था बयान
लंका थाने में बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज

वीओ– बिहार के शेखुपुरा के भाजपा जिला अध्यक्ष दारो बिंद के द्वारा ब्राह्मण और भूमिहार जाति के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना महंगा पड़ गया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष के बयान से आहत स्थानीय निवासी दीपक सिंह राजवीर ने मंगलवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। दरअसल शेखपुरा के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पिछले दिनों एक ऐसा बयान दिया जिससे लोगों में गुस्सा है। बीजेपी नेता ने इन जातियो के उत्पत्ति के उपर अमर्यादित शब्दो का प्रयोग किया गया है। साथ ही महिला समाज हेतु अभद्र व आपतिजनक शब्दो का प्रयोग किया था।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड मस्जिद नरसंहार के बाद पहली बार अदा की गई नमाज

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में नए साल ने दी दस्तक, देखें जश्न का VIDEO

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More