यूपी बोर्ड में ग्रामीण इलाके के छात्रों ने मारी बाजी | Banaras Bulletin
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
स्टोरी-1
एसटीएफ के रडार पर बाहुबली मुख्तार के करीबी
मुख्तार के 26 करीबियों के आर्थिक स्रोत को खंगाला
करीबियों में सफेदपोश और प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल
वीओ–पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़े 26 लोग एसटीएफ के रडार पर हैं। उनके आर्थिक स्त्रोतों को खंगाला जा रहा है। उनके बैंक बैलेंस, वाहन, जमीन जायदाद आदि का ब्योरा गोपनीय तरीके से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जुटाने में जुटे हैं। उनके करीबियों में समाजसेवी का चोला पहने सफेदपोश से लेकर ठेकेदार व प्रापर्टी डीलर तक शामिल हैं।
सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश की बागडोर योगी आदित्यनाथ के हाथ आई तो उन्होंने अपराधी व माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। कुछ माह पूर्व जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊ जिले में आए थे तो उन्होंने यह बोलकर संकेत दे दिये थे कि जेलों में अपराधियों की अब मौज मस्ती नहीं चलेगी। उसके बाद से ही मुख्यमंत्री की नजर बाहुबलियों पर टेढ़ी हुई है। मुख्तार व उनके करीबियों के खिलाफ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। पिछले दिनों गाजीपुर में मुख्तार के परिवार व उनके करीबियों के 13 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने के बाद पुलिस ने निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।
स्टोरी-2
अब चौराहों पर इमरजेंसी वाहनों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार
रेड सिग्नल हो जाएगा ग्रीन
बनारस के छात्रों ने तैयार किया डिवाइस
वीओ–बनारस में जाम की समस्या आम बात है। इससे निपटने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने सभी प्रमुख चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाईट की व्यवस्था की है। ऐसे में सिग्नल्स पर भी वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और आपात सेवा एम्बुलेंस को भी लंबा इंतज़ार करना पड़ता है। कई बार इंतजार में ही मरीज की जान पर बन आती है। इन्ही सब मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए बनारस के छात्रों ने एक स्मार्ट एम्बुलेंस का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है, जो रेड सिग्नल को ग्रीन कर गंतव्य तक पहुंचेगी और मरीज़ को सही समय पर इलाज मिल जाएगा। जाम और सिग्नल पर फसी एम्बुलेंस का सायरन सुनकर हम सभी का मन विचलित हो जाता है। वाराणसी के तीन छात्रों ने स्मार्ट एम्बुलेंस तैयार की है। ग्रीन रेड सिग्नल लाइट, मॉडल की हाईट 2 फ़िट, 5 वोल्ट रिले का इस्तेमाल किया है। जिसका की ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने भी सराहना करने के साथ ही इस तरह की डिवाइस के परीक्षण की बात कह रहे है।
बीटेक के छात्रों ने इमरजेंसी ट्रैफिक सिग्नल बना कर न सिर्फ इमरजेंसी के समय फंसे लोगों को बचाने में मदद करेगा बल्कि ट्रैफिक विभाग को भी ये डिवाइस मदद देने का काम करेगी।
बाइट-तुषार तिवारी, बीटेक छात्र
बाइट-श्रावण कुमार, एसपी सिटी
स्टोरी-3
कोरोना काल में बढ़ सकती है स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल
एम्बुलेंसकर्मियों ने दी भूख हड़ताल की धमकी
विभाग पर बदइंतजामी का लगाया आरोप
वीओ-कोरोना से जूझ रहे वाराणसी स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जिले में तैनात एम्बुलेंस कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग में भस्टाचार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है।एम्बुलेंस कर्मियों ने कोरोना काल में सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए धरना प्रदर्शन किया। एम्बुलेंस कर्मियों का आरोप था कि कोरोना काल में उन्हें मरीजों के अस्पताल पहुंचाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा रही । जिससे उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। धरनारत कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वो कोरोनाकाल में एम्बुलेंस सेवा बंद कर देंगे।
बाइट-सुनील शुक्ला, अध्यक्ष, एम्बुलेंस संघ
स्टोरी-4
पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध
सपा नेताओं ने निकाली साइकिल यात्रा
केंद्र सरकार की नीतियों का किया विरोध
वीओ–पट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धी होने के बाद से प्रदेश में लगातार केंद्र विरोधी नारे और प्रदर्शन होना शुरू हो गया है। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पेट्रोल और डीजल के दाम बराबर हो गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा तेल के दामों में बढ़ोत्तरी करने के बाद से ही राजनैतिक पार्टियां केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए हर दिन प्रदर्शन कर रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता अब वाराणसी में पेट्रो मूल्य की वृद्धी के साथ-साथ हर वार्ड में समाजवादी आह्वान पत्र भी बाट रहे हैं, जिसमें सपा सरकार द्वारा किये गए सारे कार्य और उपलब्धियां भी लिखी है। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महमूरगंज स्थित शिवाजी नगर से शास्त्री घाट तक साइकिल रैली निकाल कर एसीएम फोर्थ को पेट्रो मूल्य की वृद्धी के खिलाफ पत्रक सौंपा।
प्रदर्शन में मौजूद समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि लगभग तीन माह के लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार के उद्योग-धंधे पूरी तरह से बंद हैं, जिसके कारण लोग घोर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे विकट समय में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि मंगाई को और बढ़ावा देगी। देश की जनता के समक्ष और भी बड़ा संकट खड़ा करेगी।सपा कैंट विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि कानून के तहत सरकार ने सभी को हेलमेट खरीदवा तो दिए लेकिन पेट्रोल के दाम बढ़ाकर अब उस हेलमेट का कोई उपयोग नहीं रह गया इसलिए हम सभी समाजवादी साथियों ने हेलमेट पहनकर साइकिल चला कर अपना विरोध जताया।
बाइट- विवेक यादव, नेता सपा
स्टोरी-5
यूपी बोर्ड के 10 और 12 वीं का रिजल्ट घोषित
ग्रामीण इलाके के छात्रों ने मारी बाजी
छात्रों ने मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां
वीओ–उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के हाईस्कूल और इंटर का रिज़ल्ट आज घोषित हो गया। इस रिज़ल्ट में वाराणसी जनपद में ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने बाज़ी मार ली। हाईस्कूल की परीक्षा में श्री बलदेव इंटर कालेज, बड़ागांव के छात्र धीरज पटेल ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं इंटर में शिवचरण स्मारक इंटर कालजे मेहंदीगंज, राजातालाब के छात्र अक्षय कुमार ने 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। सुबह से ही साइबर कैफे में छात्रों की भीड़ जुटी थी। वहीं दूसरी ओर जिले के विकास इंटर कॉलेज के तीन छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है।
बाइट–छात्रा
यह भी पढ़ें: भारत: पांच लाख के पार हुए कोरोना के मामले, तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
यह भी पढ़ें: यूपी में प्रमुख स्थलों की सुरक्षा करेगी UPSSF, सीएम योगी ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस के आगे घुटने टेक दिए हैं : राहुल गांधी