नेपाली युवक के मुंडन मामले में नया मोड़ | Banaras Bulletin
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
स्टोरी- 1
नेपाली युवक के मुंडन मामले में नया मोड़
विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक की सफाई
समाने आया अरुण पाठक का नया वीडियो
Vo–नेपाली युवक का मुंडन करने के आरोपित विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें अरुण पाठक मुंडन को लेकर सफाई दे रहा है। इस वीडियो को खुद अरुण पाठक के फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया है। अरुण पाठक फिलहाल फरार है।
अयोध्या पर नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के बयान के विरोध में पिछले हफ्ते 16 जुलाई को वाराणसी में गंगा किनारे एक नेपाली युवक का मुंडन करके सिर पर जय श्रीराम लिख दिया गया था। इसका वीडियो भी वायरल किया गया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज किया गया। मुंडन करने वाले नाई समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपित अरुण पाठक फरार हो गया था। अब अरुण पाठक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में अरुण पाठक बता रहा है कि नेपाली युवक 1500 रुपये लेकर खुद मुंडन कराने को तैयार हुआ था। अपनी स्वेच्छा से सिर पर जय श्रीराम लिखवाया। अपने बचाव में कहा कि फरार नहीं हूं, साधना में तल्लीन हूं। सावन में साधना पूरी होने पर खुद पुलिस के सामने पेश हो जाऊंगा। यह भी कहा कि हम अपराधी नहीं हूं। यह राजनीतिक आंदोलन है। राजनीतिक आंदोलन में इस तरह के मुकदमे सभी पर होते रहते हैं।
बाइट — अरुण पाठक, अध्यक्ष, विश्व हिन्दू सेना
स्टोरी- 2
वाराणसी में तेजी से बढ़ता कोरोना का ग्राफ
कोरोना पीड़ित दो मरीजों की मौत से हडकंप
इलाज के दौर हार्ट अटैक से हुई मौत
Vo–उत्तर प्रदेश के वाराणसी और जौनपुर में कोरोना वायरस संक्रमण का जबर्दस्त कहर लगातार जारी है। वाराणसी में कोरोना की चपेट में आने से बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 51 नए लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं जौनपुर में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां एक साथ 124 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाराणसी में बीएचयू लैब से 353 रिपोर्ट मिली। इसमें 51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 1530 हो गई है। इसमें 36 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 625 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान एक्टिव केस 869 है। मरने वालों में एक युवक 46 और दूसरा 49 साल का था। एक पांडेयपुर और दूसरा कमच्छा का रहने वाला था। प्रशासन के अनुसार, दोनों को इलाज के दौरान हार्ट अटैक आया था।
स्टोरी- 3
कोरोना खत्म करने के लिये विशेष पूजा
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रुद्राभिषेक
प्रसाद स्वरूप लोगों में बांटा मास्क
Vo–वाराणसी में कोरोना के बढ़ते आँकड़े से लोग दहशत में हैं। लोग अब भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं। बुधवार को यूथ कॉंग्रेस की ओर से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिये बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। इस दौर 11 ब्राह्मणों ने विधिवत पूजा अर्चना की और वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिये भगवान से प्रार्थना की गई। कार्यकर्ताओं ने प्रसाद के स्वरूप लोगों के बीच मास्क का वितरण किया, ताकी संक्रमण से बचाव किया जा सके।
बाइट –कॉंग्रेस कार्यकर्ता
स्टोरी- 4
पोलियो अभियान की तर्ज पर जिला प्रशासन की कोशिश
खोजे गए बुखार, खांसी और सांस के मरीज
5 से 15 जुलाई तक चला अभियान
Vo–कोरोना को खत्म करने के लिये वाराणसी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला प्रशासन पोलियो अभियान की तर्ज पर अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि विशेष सर्विलान्स अभियान, पोलियो अभियान की तर्ज पर विगत 5 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया गया । अभियान में फ्रंट लाइन वर्कर द्वारा घर-घर जाकर संपर्क कर सर्वे का कार्य किया गया और इस दौरान बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों के साथ ही साथ पहले से इलाज करा रहे लंबी बीमारियों जैसे गुर्दे का रोग, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर इत्यादि से ग्रसित मरीजों की पहचान की गयी। जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान के दौरान पहचान किए गए सभी मरीजों को तात्कालिक प्रभाव से स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पताल के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि 5 से 15 जुलाई तक चलाये गए सर्वेक्षण अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत वाले कुल 6,261 मरीज खोजे गए जिसमें बुखार के 2,273, खाँसी के 2,121, और सांस लेने में दिक्कत के 1,876 मरीज चिन्हित किए गए।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस से किया आगाह, कहा- खूंखार बदमाशों के सफाए के लिए न करें एनकाउंटर
यह भी पढ़ें: अगले साल की पहली तिमाही में आ सकती है कोरोना की कारगर दवा : वैज्ञानिक
यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते मामलों से यहां फिर लगेगा लॉकडाउन