Banaras bulletin : फेसबुक-ट्वीटर पर छा गये बनारस के SSP, गाड़ी रोककर की बुजुर्ग की मदद
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
फेसबुक-ट्वीटर पर छा गये बनारस के SSP
गाड़ी रोककर की बुजुर्ग की मदद
अमित पाठक ने सुनी इंसाफ
बनारस के ssp अमित पाठक ने कम्युनिटी पुलिसिंग को सच करते हुये न सिर्फ एक बुजुर्ग महिला की मदद की बल्कि अपने बेहतर व्यवहार से दूसरे पुलिसकर्मियों के लिए भी नजीर भी पेश किया। ज़मीन सम्बन्धी मामले में करवाई न होने पर चौक की रहने वाली 80 साल की अख्तरी बेगम शुक्रवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची थी। 80 साल से अधिक की वृद्धा को पैदल कार्यालय आता देख वहां से अपने वाहन से गुज़र रहे एसएसपी ने गाड़ी रुकवाई और वहीं उतर गए। उन्होंने वृद्धा को पहले वहीं पार्क के चबूतरे पर बिठाया और तुरंत अपने ऑफिस से कुर्सी मंगवाई और फिर उन्हें उसपर बिठाया। बिना मास्क ऑफिस जा रही वृद्ध को एसएसपी ने स्वयं अपनी गाड़ी से निकालकर मास्क भी दिया और फिर बीएच रास्ते में महिला की शिकायत सुनी।
14वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये बिस्मिल्लाह खां
शहनाई की कब्र पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता
मकान को संग्रहालय बनाने की मांग
भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 14वीं पुण्यतिथि पर वाराणसी के फातमान दरगाह पर पहुंचकर उनके चाहने वालों ने श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में पूर्व विधायक अजय राय ने भी अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओँ के साथ शहनाई के जादूगर बिस्मिल्लाह खां के मकबरे पर फूल और मालाएं अर्पित कर उनके आत्मा की शांति और उनके परिवार के कुशल क्षेम की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि मैं और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता हर साल उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पुण्यतिथि पर यहां उन्हें नमन करने आते हैं। अजय राय ने कहा कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जैसा शहनाई वादक न पैदा हुआ है और न दोबारा कभी मिल सकते हैं। उन्होने सरकार से बिस्मिल्लाह खान के मकान को संग्रहालय बनाने की भी मांग की।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने युवा यूथ कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी कनिष्क पांडेय को सौंपी
कांग्रेस युवा यूथ का प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय को नियुक्त किया गया
कनिष्क पांडेय का वाराणसी में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ
युवा नेता कनिष्क पांडेय को यूथ कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वाराणसी पहुंचे कनिष्क पांडेय ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। मीडिया से बात करते हुये उन्होने बीएचयू के कुलपति राकेश भटनागर के विवादित बयान का जिक्र किया। उन्होने कहा की वीसी को इस तरह की बयानबाज़ी शोभा नहीं देता। इससे न सिर्फ छात्रों बल्कि आम लोगों की भी जनभावनाएँ आहत हुईं हैं। इस दौरान उन्होने बीएचयू से पिछ्ले 6 महीने से गायब शिव प्रसाद दिवेदी नाम के छात्र का भी मसला उठाया।
स्वच्छता सर्वेक्षण में बनारस ने रचा इतिहास
गंगा किनारे बसे शहरों में बनारस अव्वल
साकार होने लगा पीएम मोदी का सपना
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की कैटेगरी गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे स्वच्छ वाराणसी शहर को घोषित किया गया है। इस कैटेगरी में शहरी विकास मानक तय किये थे जिसमे वाराणसी को सर्वोच्च अंक प्राप्त हुआ है। इसके अलावा वाराणसी शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में इसबार 27 वां नंबर प्राप्त किया है। साल 2019 में वाराणसी 70वें पायदान पर था। प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में जहां लखनऊ ने बाज़ी मारी तो देश में इंदौर ने चौथी बार नंबर वन बन इतिहास रच दिया। वाराणसी गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे स्वच्छ शहर में शामिल है। गंगा किनारे शहरों के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने सात मानक तय किये थें, इसमें घाटों की सफाई, गंगा में गिर रहे नालों की संख्या, गंगा में कचरे की मात्रा, गंगा किनारे घाटों व गांवों में जल प्रदूषण को लेकर जागरुकता संदेश, घाटों पर हर 50 मीटर पर गीले और सूखे कचरों के लिए डस्टबीन, घाटों पर खुले में कूड़ा फेंकने के स्थलों की संख्या के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। सभी मानकों पर वाराणसी खरा उतरा है।
सुहाग की सलामती के पर्व तीज की धूम
हाथों पर सजाई पति के नाम की मेंहदी
कजरी गाकर मनाया तीज का जश्न
पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला व्रत हरितालिका तीज आज है। इसकी तैयारी महिलाओं ने एक दिन पहले ही पूरी कर ली थी। महिलाओं ने अपनी हथेली पर मेहंदी सजाई। बाजार से हरी साडिय़ां, चूडिय़ां व अन्य सामग्री की खरीदारी की। तीज को लेकर फलों के भी दाम बढ़ गए थे। गलियों में ठेले वाले सेब 80 एवं रुपये अनार 60 रुपये किलो बेच रहे थे। हरितालिका तीज का मुहूर्त शाम 6.10 से रात 7.54 बजे तक है। कुछ महिलाएं घर तो कुछ मंदिरों में जाकर कथा सुनेंगी।
यह भी पढ़ें: बनारस के SSP अमित पाठक के इस काम की हो रही है तारीफ, मिनटों में ही छा गये सोशल मीडिया पर
यह भी पढ़ें: यूपी: विधायक जन्मेजय के निधन, विधानसभा सत्र शनिवार तक के लिए स्थागित