न्यूज वेबसाइट की एडिटर के खिलाफ केस दर्ज । Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1 

न्यूज वेबसाइट की एडिटर के खिलाफ केस दर्ज
एडिटर पर गलत खबर छापने का लगा आरोप
पीएम के गोद लिए गांव के ऊपर आधारित थी खबर

वीओ–न्यूज वेबसाइट स्क्रोल की एडिटर सुप्रिया शर्मा के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि सुप्रिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव डोमरी को लेकर गलत खबर चलाई। इसके बाद सुप्रिया के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सुप्रिया ने डोमरी गांव की माला देवी के हवाले से वेबवाइट पर एक खबर लिखी। इस खबर में ये बताया गया कि लॉकडाउन में मोदी के गोदी लिए गांव में लोग भूखे हैं। लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके चलते फंकाकशी की नौबत है। खबर छपने के बाद वाराणसी से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। महिला माला देवी के अनुसार सुप्रिया ने न सिर्फ गलत खबर छापी है बल्कि उसकी गरीबी का भी मजाक उड़ाया है। हालांकि उसने ये स्वीकार किया कि गांव में राशन कार्ड नहीं बना है। माला देवी के अलावा कुछ दूसरे ग्रामीणों ने भी इस बात की तस्दीक की कि गांव में राशन कार्ड नहीं बना है।
बाइट-माला देवी, पीड़िता
बाइट- विकास चंद्र त्रिपाठी, एसपी सिटी

स्टोरी-2 

निजी नर्सिंग होम में आग लगने से हड़कंप
डॉक्टरों और मरीजों ने किसी तरह बचाई जान
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

वीओ–वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में उस वक्त हड़कम मच गया जब एक निजी नर्सिंग होम में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी। हॉस्पिटल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इसके बाद डॉक्टर और कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागने लगे। राहत की बात ये रही कि जिस वक्त ये आग लगी उस वक्त बारिश हो रही थी जिसके कारण आग ने विकराल रूप नहीं लिया। लेकिन आग की तपिश के कारण अस्पताल के शीशे जरूर टूटने लगें। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर 3 फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अस्पताल की संचालिका डॉ इंदु सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण अस्पताल में आग लगी और सीलिंग से धुआं निकलने लगा जिसके बाद अस्पताल को कर्मचारियों की मदद से खाली करा दिया गया है।
बाइट – डॉ इंदू सिंह, अस्पताल संचालक

स्टोरी-3

धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन
आज 50 साल के हो गए राहुल गांधी
बर्थ डे मनाने में भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

वीओ- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 50 साल के हो गए। इस मौके पर वाराणसी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपने नेता राहुल गांधी का बर्थडे मनाया। अति उत्साह में कांग्रेसी कार्यकर्ता कोरोना महामारी के खतरे को भूल गए। कार्यकर्ता एक दूसरे को मास्क पहनाते हुए तो दिखे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सब एकजुट हैं। यही कारण है कि अपने नेता के जन्मदिन पर हमलोग मास्क बांट रहे हैं।
Byte.. प्रमोद वर्मा, कार्यकर्ता, कांग्रेस

स्टोरी-4

पीएम मोदी ने जाना विकास कार्यों का हाल
ऑनलाइन समीक्षा बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधि
मेडिकल सुविधा को लेकर दिया मशविरा

वीओ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों और कोरोना काल में किए गए कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, अशोक धवन, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, सीडीओ मधुसूदन हुल्गी, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों से बात की और इस दौरान सेवापुरी को मॉडल ब्लॉक बनाने पर चर्चा से इस बैठक की शुरआत हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना काल में किस तरीके से बनारस की जनता को मेडिकल की सारी सुविधाएं मिले और बढ़ते कोरोना के पेशेंट को देखते हुए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था और उपचार की व्यवस्थाओं को कैसे सुचारू रूप से चलाएं, इस पर भी प्रधानमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से राय मशविरा किया।

स्टोरी-5 

चाइनीज आइटम को लेकर लोगों में गुस्सा
विश्व हिंदू सेना ने दुकानदारों को दी चेतावनी
48 घंटे में चाइनीज आइटम हटाने की चेतावनी

वीओ- चीन को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। चाइनीज आइटम के बहिष्कार को लेकर बनारस के लोगों ने एक चेतावनी पोस्टर जारी किया है। विश्व हिंदू सेना की ओर से चाइनीज सामग्रियों को बहिष्कार का पोस्टर जारी किया गया। इस दौरान सभी दुकानदारों को 48 घंटे के अंदर अपनी दुकानों से चाइनीज आइटम हटाने की चेतावनी दी गई है। विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

यह भी पढ़ें : पवन सिंह और अक्षरा ने किया जमकर प्यार, देखें Video

यह भी पढ़ें: 50 साल के हुए राहुल गांधी, नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

यह भी पढ़ें: श्रमिकों को रोजगार देने के लिए करियर काउंसलिंग करेगी योगी सरकार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More