Banaras Bulletin: वाराणसी में अनोखा कोरोना मॉल
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन(Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
जमीन विवाद से मामले में युवक का हंगामा
कट्टा लेकर लोगों को दौड़ाया
ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा
चौबेपुर थानाक्षेत्र के रामचंदीपुर गांव में खड़ंजे के विवाद में युवक ने तमंचा लहराया तो हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तमंचा लहरा रहे व्यक्ति को पकड़ लिया और उससे तमंचा छीनकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल चौबेपुर पुलिस युवक और दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में चौबेपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के रामचंदीपुर में खड़ंजे के विवाद में एक युवक सुनील यादव और एक साथी मौके पर विवाद कर रहे थे। उसी समय सुनील यादव ने पास रखे अवैध तमंचे को निकाल के लहराने लगा। यह देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी पर वो वहां से भाग गया और तमंचे को छुपा दिया ।इस सूचना पर पुलिस पहुंची तो सुनील यादव और उसके साथ दो अन्य लोगों में हिरासत में लेते हुए सुनील के पास से अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की ।
यह भी पढ़ें: नियम तोड़ने वालों नगर निगम की टीम का ‘हंटर’, बीच सड़क लगवाई उठक-बैठक
Banaras Bulletin स्टोरी-2
-सरसुन्दर लाल अस्पताल का जूनियर डॉक्टर लापता
-साथियों ने लंका थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
काशी हिन्दू विश्विद्यालय के सरसुन्दर लाल चिकित्सालय में इंटर्न कर रहे एमबीबीएस अचानक लापता हो गया। छात्र का नाम नवनीत पराशर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नवनीत मंगलवार की शाम अचानक गायब हो गया। साथियों ने उसकी काफी खोजबीन की। जब कहीं अता पता नहीं लगा तो साथियों ने लंका थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्र नवनीत पराशर साल 2015 बैच का छात्र है और धन्वंतरि हॉस्टल के रूम नंबर 18 में रहता था। वो 9 जून की सुबह से लापता है,लापता छात्र नवनीत 9 जून को सुबह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से कही निकला फिर वापस नही आया है। लापता छात्र मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का निवासी है।
Banaras Bulletin स्टोरी-3
लॉकडाउन में दुकानदार ने कोरोना मॉल
-एक दुकान पर कोविड से जुड़े सभी सामान
पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से लड़ रहा है। इस महामारी से बचाव के लिए हर देशों में सरकारें गाइडलाइंस ला रही हैं। भारत में भी केंद्र सरकार ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बहुत सारी गाइडलाइंस जारी की है। भारत में सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगना या गमछा लगना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा कार्य क्षेत्र में सेनिटाइजर को भी अनिवार्य किया गया है। इन गाइडलाइंस को देखते हुए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक दुकानदार ने अभिनव प्रयोग किया है और अपनी दुकान का नाम ही कोरोना मॉल रख दिया है। कोरोना से बचाव के लिए सभी को मास्क और सेनिटाइजर की आवश्यकता है। इनकी उपलब्धता के अनुरूप मेडिकल स्टोर इसकी सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे आम आदमी को एक दुकान से दूसरी दुकान दौड़ना पड़ रहा है। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए हमने अपने छोटे से मॉल में सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप कोरोना से बचाव के सभी सामान रखकर इसका नाम चेंज करके कोरोना मॉल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : नहीं खुले मंदिरों के दरवाजे, भक्तों को करना पड़ेगा इंतजार
Banaras Bulletin स्टोरी-4
फर्जी शिक्षक अनामिका शुक्ला केस में कसा शिकंजा
वाराणसी में भी दर्ज हुआ मुकदमा
फर्जी शिक्षक अनामिका शुक्ला की नियुक्ति के मामले में शिकंजा कसने लगा है। वाराणसी में भी इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि जंसा थाना क्षेत्र के देईपुर गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी उसके नाम पर नियुक्ति चल रही थी। सेवापुरी के खंड शिक्षाधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिस बात को लेकर शिकायत का आधार बनाया गया है वह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विज्ञान विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका के पद के लिए नवंबर 2019 में विज्ञापन निकाला गया था। विज्ञापन निकलने पर मैनपुरी जिले के बेवर थाना के हसनपुर की मूल निवासी और जौनपुर के मई बरपुर में रहने वाली अनामिका शुक्ला सहित 53 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र मिले थे उस आधार पर तहरीर दी गई थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।।
बाइट- राकेश सिंह, बेसिक शिक्षा अघिकारी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]