वाराणसी: बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल | Banaras Bulletin
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
स्टोरी-1
वाराणसी में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिस
बारिस से आम जनजीवन प्रभावित
बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल
वीओ- वाराणसी में आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिस ने आम जनजीवन को प्रभावित करने के साथ ही नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोलने का काम किया है। सुबह से हो रही बारिश ने वाराणसी के सभी चौराहों सहित हर क्षेत्र में हुए जल जमाव के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि किसी की गाड़ी में पानी चला जा रहा है, जिस वजह से उन्हें गाड़ी को धक्का देने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सुबह से हो रही बारिश ने लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
स्टोरी-2
वाराणसी के कचहरी परिसर में वाहनों के प्रवेश पर थी रोक
कचहरी परिसर में वाहनों की रोक के लिए होमगार्डों की थी तैनाती
फिर भी कचहरी परिसर में धड़ल्ले से हो रही है वाहनों की एंट्री
वाराणसी के कचहरी परिसर में वाहनों के प्रवेश को लेकर एसीएम चतुर्थ शुभांगी शुक्ला ने निर्देश जारी किया था कि अब कचहरी परिसर में किसी भी प्रकार के वाहनों की एंट्री नहीं की जाएगी। सभी वाहन चालक अपने वाहनों को बाहर ही खड़ा करेंगे। इसके लिए कचहरी परिसर में मुस्तैदी से पुलिस के होमगार्डों को खड़ा किया गया था। जिनकी ड्यूटी एकमात्र वाहनों को रोकने की थी। परंतु एसीएम के निर्देश के बाद से ही देखा जा रहा है कि कचहरी परिसर में धड़ल्ले से लोग अपने वाहनों को लेकर प्रवेश कर रहे हैं, फिर वह अधिकारी क्या अधिवक्ता क्या और आम जनता क्या…। सभी लोग धड़ल्ले से अपने वाहनों को लेकर कचहरी परिसर में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें रोकने में वहां पर तैनात होमगार्ड असफल दिखाई दे रहे हैं। इस मसले पर जब वहां पर तैनात होमगार्ड से पूछा गया तो जवान ने कहा…
बाइट- राजेश, होमगार्ड, कचहरी परिसर
स्टोरी-3
विकास दुबे के एनकाउंटर पर वाराणसी में बंटी मिठाईयां
पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार
आठ पुलिसकर्मियों के हत्या का आरोपी था विकास दुबे
कानपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे को एसटीएफ से एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पांच लाख के इनामी बदमाश विकास डूबे के एनकाउंटर में मौत की खबर के बाद वाराणसी में जश्न मनाया गया। बनारस में लोगों ने गली-गली मिठाईयां बांटकर कुख्यात अपराधी की मौत का जश्न मनाया। आम लोगों के साथ ही बनारसियों ने पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया। बनारसियों की माने तो ऐसे कुख्यात बदमाशों के साथ पुलिस को ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए। बता दें कि विकास दुबे ने कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्या का आरोपी था।
स्टोर-4
विकास दुबे के एनकाउंटर पर राजभर का बड़ा सवाल
‘सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विकास का एनकाउंटर’
‘विकास दुबे का किया गया है फर्जी एनकाउंटर’
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विकास दुबे का एनकाउंटर कराया है, ताकि उनके विधायक और मंत्रियों को बचाया जा सके। साथ में इसमें जो भी बड़े अधिकारी संलिप्त हैं, उन्हें बचाने के लिए विकास दुबे का एनकाउंटर किया गया। अगर विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था तो उसे कोर्ट ले जाना चाहिए था और 10 दिनों के अंदर उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि विकास दुबे का फर्जी एनकाउंटर किया गया है, कई नामी बड़े चेहरे सामने आ अजाते उन्हीं को छुपाने के लिए विकास दुबे का एनकाउंटर किया गया है।
ओमप्रकाश राजभर ने इस पूरे प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस जांच के बाद ही इस फर्जी एनकाउंटर का खुलासा हो पाएगा और जो भी बड़े और नामी चेहरे हैं वह सब बेनकाब हो जाएंगे। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को घेरे में लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव के कारण प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और इन्हीं के नाम पर गुंडाराज खत्म करने की बात कहीं, लेकिन आज उत्तर प्रदेश गुंडा मुक्त नहीं बल्कि गुंडा युक्त राज्य बन चुका है।
बाइट- ओमप्रकाश राजभर, पूर्व कैबिनेट मंत्री, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
यह भी पढ़ें: पुलिस के दबोचने पर चिल्लाया कानपुर शूटआउट का मास्टरमाइंड- ‘मैं हूं विकास दुबे कानपुर वाला’