वाराणसी: रामनगर बलुआ घाट पर चेंजिंग रूम की छत ढही, एक की मौत

लगभग 10.50 करोड़ की लागत से घाट पर हो रहा है निर्माण कार्य, गुणवत्ता पर उठे सवाल

0

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के बलुआ घाट पर गुरूवार को बड़ा हादसा हो गया, यहां हाल ही में बने चेंजिंग रूम का छज्जा ढह गया और उसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही उसी में सोये एक कुत्ते की भी मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही लगभग 10.50 करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गये हैं.

Also Read: वाराणसी में हार्ट अटैक के रोगियों के लिए वरदान बनी ‘स्टेमी केयर परियोजना’

जानकारी के अनुसार बलुआ घाट की छत ढहने से चेंजिंग रूम में बैठे चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव निवासी मेवा लाल (57) की मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार की दोपहर में हुआ, मेवालाल चेंजिंग रूम में बैठे थे, जबकि नीचे एक कुत्ता सो रहा था. उसकी भी मौत हो गई. अचानक तेज आवाज के साथ छत धराशायी होने से आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले गंगा के बाढ़ का पानी घटने पर महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम की खपरैल की छत ढह गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद यह दुखद घटना हो गई.

अंतिम चरण में है निर्माण कार्य और हो चुकी तीन घटनाएं

घाट निर्माणाधीन है, जो कि लगभग साढ़े दस करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. घाट पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में था. हादसे के बाद लोगों में तरह-तरह की चचाएं हैं. मौके पर जुटी भीड़ में घाट के निर्माण में अनियमितता, लापरवाही और गुणवत्ता पर चर्चाएं हो रही थीं. लोगों का कहना था कि हल्की सी बारिश में ही चेंजिंग रूम धराशायी हो जा रहा है. यह भी बता बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले बारिश के दौरान किले की ओर बनाई गई दीवार भी ढह गई थी. उस घटना के बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दो दिन बाद मौके पर पहुंचकर जांच का आदेश दिया था. उस दौरान धांधली के आरोप भी लगाए गए थे. हालांकि जांच का क्या नतीजा निकला, इसका पता नही चल सका है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More