Varanasi : चंदौली के डिप्टी सीएमओ कमरे में मृत मिले, स्वास्‍थ्‍य विभाग में हडकंप

0

Varanasi :  चंदौली के चीफ मेडिकल आफिसर कार्यालय में कार्यरत डिप्टी चीफ मेडिकल आफिसर डा अनूप कुमार सोमवार को अपने कमरे में मृत मिले. इसका पता उस समय चला जब सुबह चाय लेकर चालक उनके कमरे में पहुंचा. चालक ने इसकी सूचना सीएमओ डा वाईके राय को दी. इसकी जानकारी मिलते ही जिले के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हडकंप मच गया. आनन फानन सीएमओ सहित सकलडीहा सीएचसी प्रभारी डा संजय कुमार यादव समेत अन्‍य चिकित्सक व कर्मी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

डेढ साल से चंदौली में थे तैनात

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे तैनात डिप्टी सीएमओ डा अनूप कुमार पिछले डेढ साल से चंदौली स्वातस्य् च विभाग में कार्यरत थे. वह जिला मुख्यालय पर ही आवास लेकर अकेले रहते थे. रविवार की रात खाना खाकर सोये हुए थे. सुबह गाडी का ड्राइवर पीने के लिए चाय देने पहुंचा और उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो वह सकते में आ गया.

Also Read : Article 370 : धारा 370 हटाने का निर्णय वैध या अवैध ? आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

अनहोनी की आशंका में दी सूचना

डिप्टी सीएमओ के शरीर में कोई हलचल नहीं हाेेता देख कर ड्राइवर ने अनहोनी की आशंका में सीएमओ को काल कर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद सीएमओ समेत विभागीय चिकित्स क, अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे. डिप्टीद सीएमओ की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. हालांकि पोस्ट मार्टम होने के बाद रिपोर्ट आने पर इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा. घटना की जानकारी डिप्टी सीएमओ के परिजनों को दे दी गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More